एप डाउनलोड करें

अन्नकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग मनोरथ दर्शन का आयोजन आज

इंदौर Published by: Sunil Paliwal(Editor) Updated Wed, 09 Nov 2016 05:15 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

इंदौर। पालीवाल जय अंबे ग्रुप इंदौर के सर्वश्री जाबांज साथी सर्वश्री अखिलेश जोशी, दीपक जोशी (दादा), उमेश पुरोहित, मनीष पालीवाल, प्रिंस जोशी, शैलेन्द्र जोशी ने पालीवाल वाणी संवाददाता को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर एवं पालीवाल जय अंबे ग्रूप के तत्वाधान में 16 वां अन्नकूट महोत्सव एवं छप्पन भोग मनोरथ दर्शन के साथ समाजबंधुओं के लिए विशाल महाप्रसादी का आयोजन आज दिनांक 9 नवं. 2016 को मां अन्नपूर्णा मंदिर परिसर, 24 श्रेणी पालीवाल समाज भवन पर आयोजित किया जा रहा है, जिसको लेकर समाज में खासा उत्साह देखा जा रहा है, वही युवा साथियों के बीच वरिष्ठजनों की मौजूदगी से सामाजिक माहौल में मधुर सुगंध महक रही है। अन्नकूट महोत्सव आयोजन में सर्वश्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी समस्त कार्यकारणी पदाधिकारियो के साथ उपस्थित रहेंगे |

आयोजक- पालीवाल जय अंबे ग्रुप इंदौर,

नोट- श्रद्वालुजनों के लिए दिनांक 9 नवं 2016 को अन्नकूट महोत्सव प्रसादी में पास लाना अनिवार्य है। -- व्यवस्थापक

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next