इंदौर। मध्य प्रदेश के पहलवान को आगे बढ़ाने के लिए संस्था प्रभात क्लब, संस्था दवे ग्रुप के सहयोग से एवं मध्यप्रदेश कुश्ती संघ के मार्गदर्शन में वीर मध्यप्रदेश केसरी कुश्ती प्रतियोगिता सन 2018 का आगाज भूमि पूजन से किया।
पालीवाल समाज इंदौर के प्रसिद्व पहलवान, एकलव्य अवार्डी श्री धीरज सुरेश दवे एवं पहलवान दुर्गेश कंडारे, पहलवान पवन घावरी, पहलवान टोनी वरकिया ने पालीवाल वाणी को बताया कि माँ अहिल्या की पवन नगरी में दिनांक 2 व 3 जून को होने वाली प्रतियोगित का भूमि पूजन 25 मई 2018 को सुबह 10 बजे लकी वांण्डर्स स्पोर्ट्स केयर चिमन बाग पर गोंदवाले धाम के गुरु महाराज श्रीराम कोकजे (गुरूजी) के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर सर्वश्री मोहन पाटीदार, राजु सातालकर (विक्रम अवार्डी), दिनेश पालीवाल (श्रीराम जीम), शंकर रघुवंशी, मोतीलाल दाइमा (मिस्टर इंदौर), गोलू सोनकर, पिताम्बर मंगलानी, संस्था दवे ग्रुप के सुरेश दवे, पुरुषोत्तम दवे, सुनील पालीवाल, महेश जोशी, धर्मनारायण पुरोहित, शंकर जोशी, नितेश दवे, कैलाश दवे, भय्यु पहलवानए गुलशन कौशल सहित कई नामचीन, विख्यात पहलवानों का जमावड़ा लगा रहा।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-महेश जोशी
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...