एप डाउनलोड करें

अपील...अच्छा चुनिए...सच्चा चुनिए...

इंदौर Published by: Ayush Paliwal Updated Sun, 28 Jan 2018 05:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वरिष्ठ समाजसेवी, प्रबुद्ध मतदाताओं,
सादर नमस्कार,
इंदौर । हम न तो कोई नेता हैं न ही पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर चुनाव में किसी पद का उम्मीदवार हैं और न ही किसी का चुनाव-प्रचार कर रहा हूँ। मैं भी आपकी तरह ही एक आम समाजसेवी, मीडिया से जूड़ा हुआ पत्रकार हुं। मेरी आप सभी से निःस्वार्थ अपील है और इसके माध्यम से मैं किसी व्यक्ति विशेष से संबंधित बात नहीं कर रहा हूँ, बल्कि आम बात कर रहा हूँ। इसे पढ़ें न पढ़ें, समझें न समझें ये आपका व्यक्तिगत अधिकार है। कोई भी चुनाव जीते या हारे, समाज की एकता, अखंडता ओर अमन और शांति पर आंच नही आने देंगे. आपसी भाईचारे का परिचय देते हुए चुनाव आते-जाते रहते हैं लेकिन अमन के बदन पर लगे नफरत के घावों के भरने में वर्षो लग जाते है। घाव भर भी जाए लेकिन निशान फिर भी बाकी रह जाते है।
हमारे समाज के सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि स्वार्थी तत्वों को बेनकाब करें और उन्हें उनकी असली जगह दिखाए। अयोग्य व्यक्ति समाज में सिर्फ नफरत और जाहिलियत की फसल ही उगा सकता है। सभी उम्मीद्ववार किसी ना किसी रूप में परिवारिक रिश्तों की डोर में बांधे हुए है। ओर सभी योग्य उम्मीद्ववार है, जैसा कि विधि का विधान है कि दो में से एक ही चुनाव जीतेगा...जीतने वाला हारने वाले उम्मीद्ववार को गले लगाकर स्वागत करें...जिस कार्य...उत्साह से समाज में काम करने को इच्छुक है...उसे भी समाज की जिम्मेदारी देकर...अपना सौभाग्य समझे... आओं वो नफरत खत्म करने के लिए...स्वविवेक से...अपने मतधिकार का...उपयोग करें...जो चुनाव लड़ रहे है...उनमें से यथायोग्य उम्मीद्ववार को वोट दिजिए...समाज विकास में...अपने मत का अधिकार समझे....
अतः आप सभी से पुनः निवेदन है कि समाजसेवी, उत्कृष्ट चरित्र एवं संस्कार, काम करने वाले व्यक्ति को अपना प्रतिनिधि चुनिए..
*नोट:- 28 जनवरी 2018 को घर से निकलते समय अपना आईडी कार्ड लाना नहीं भूले....मतदान सुबह 9 से 4 बजे तक*
अच्छा चुनिए...सच्चा चुनिए..
निवेदक:- अपीलकर्ता
*पालीवाल वाणी समाचार पत्र*
*संस्था ब्राह्मण परिवार*
पालीवाल वाणी ब्यूरो -Ayush Paliwal  
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next