(विनोद गोयल...)
इंदौर । उन्हें न तो अपना जन्म स्थान पता है और न ही जन्म तारीख। पिछले कुछ वर्षों से वे पंचकुईया स्थित युग पुरूषधाम बौद्धिक विकास केंद्र पर रहकर अपनी शिक्षा-दीक्षा इस तरह पूरी कर रहे हैं मानो यही उनका घर हो। इन सब निराश्रित या दिव्यांग बच्चों को युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि ने पिता के रूप में और डॉ. अनिता शर्मा ने माता के रूप में अपने नाम दिये हैं। ऐसे 134 दिव्यांग बच्चों ने मास्क पहनकर आज दोपहर एक साथ 134 केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया तो बच्चों के साथ-साथ इस केंद्र के कर्ताधर्ताओं की खुशियों का आलम भी देखने लायक था। सामाजिक एवं न्याय विभाग की संयुक्त संचालक सुचिता तुर्की बैस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। संस्था की अध्यक्ष जान्हवी पवन ठाकुर, सचिव तुलसी शादीजा एवं प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा ने पालीवाल वाणी को बताया कि युगपुरूष धाम पर पिछले कई वर्षों से मानसिक दिव्यांगता के क्षेत्र में शिक्षण-प्रशिक्षण देकर इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के प्रयास एक ही छत के नीचे किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से बाल कल्याण समिति द्वारा संस्था में प्रवेशित निराश्रित एवं मानसिक रूप से दिव्यांग इन बच्चों का जन्मदिन पिछले कुछ वर्षों से प्रतिवर्ष गुरूपुर्णिमा के उपलक्ष्य में ही मनाया जाता है। संस्था की प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा का जन्मदिन भी इन बच्चों के साथ ही मनाया गया। जन्मोत्सव के साथ दिव्यांग बच्चों ने स्वयं अपना ही सुपर बाजार भी सजाया और अपने द्वारा निर्मित व्यंजन तथा कपड़े आदि की खरीदी-बिक्री भी की। इसका उद्देश्य यही था कि ये दिव्यांग बच्चे बाजार के तौर तरीकों और व्यवहार का प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकें। दिव्यांग बच्चों में विशाल ने बरमुंडा, संदीप ने मेहंदी, पूजा ने लेगिन, रेखा और मिताली ने मास्क बनाए। अन्य बच्चों ने केक, पानी पतासे, भेल एवं लड्डू के स्टॉल भी लगाए। पूरे परिसर को सुपर मार्केट की तरह सजाया गया था। उत्सव के लिए फेसमास्क, सोशल डिस्टेंस और सेनेटाईजर का प्रयोग सबके लिए अनिवार्य रखा गया था। प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा के निर्देशन में इन बच्चों ने मेहमानों के स्वागत के लिए अपने हाथों से पुष्प एवं अन्य उपहार भी तैयार किए और उन्हें भेंट किए। जन्मदिन का केक कटते ही ‘हैप्पी बर्थडे...की गूंज को दृष्टिबाधित दिव्यांगों ने अपना संगीतमय स्वर देकर और मधुर बना दिया। कार्यक्रम में परमानंद हॉस्पिटल के संचालक डॉ. जीडी नागर एवं अन्य अतिथियों ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। संचालन प्राचार्य डॉ. अनिता शर्मा ने किया और आभार माना सचिव तुलसी धनराज शादीजा ने। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर इस उत्सव को और अधिक मौजूं बना दिया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil Paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406