इंदौर। उदयपुर ट्रेन को रात्रि में चलाने की मेवाड़वासियों लगातार मांग को लेकर अनगिनत रेल मंत्रालय को ज्ञापन सौंपे गए, सासंद से लेकर विधायक, पार्षद यह तक रेल्वे के सलाहकार सदस्यों से निरंतर चर्चा करने के बाद भी मेवाड़वासियों को घोर निराशा हाथ लगने के बाद मेवाड़वासियों ने कमर कस ली है कि कुछ भी हो जाए...हमारी मांग को अब रेल मंत्रालय अनदेखा नहीं कर सकता है। कई बार देखा गया कि संगठन के साथी ज्ञापन देकर भूल जाते है कि हमने किस को ज्ञापन दिया। लेकिन मेवाड़ महासंघ विगत 10 वर्षों से श्री विनोद जोशी के नेतृत्व में संघर्ष करता आ रहा है। मेवाड़ महासंघ ने समस्त राजस्थानवासियों को लेकर रेल मंत्रालय के द्वारा लगातार अनदेखा करने के संदर्भ में अति महत्वपूर्ण बैठक दि.12 अक्टुबर 17 को सुबह 10.30 पालीवाल भवन 24 श्रेणी, 152, ईमली बाजार, इंदौर पर संपन्न हुई। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपनी-अपनी बात रखकर भूमिका अदा की।
बैठक में राजस्थानी प्रवासी समाज को साथ लेकर लोक सभा स्पीकर श्रीमति सुमित्रा महाजन के समक्ष मांग प्रस्तुत करने के लिए सभी समाज के संगठन प्रतिनिधियों का चयन कर, अपनी मांग को लेकर ठोस रणनीति बनाकर ओर संगठित होकर रेला मंत्रालय, जिला प्रशासन से मांग करने का निर्णय लिया गया। कई जनों ने रेल मंत्रालय की अनदेखी पर तीखे तेवर भी दिखाए।
संगठन आगामी 15 दिनों में सकल राजस्थानी प्रवासी समाज के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाकर श्रीमति सुमित्रा महाजन से मिलकर अपनी रेल समस्यों के प्रति ध्यान आकर्षित करते हुए अपनी निम्न मांग की जावें। इस अवसर सर्वश्री मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसराज मेहता, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष भुरालाल व्यास, पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष मुकेश जोशी, सबसे ज्यादा रेल समस्याओं के प्रति संघर्षशील समाजसेवी, पालीवाल वाणी के परार्मशदाता प्यारेलाल जोशी, बालकृष्ण बागोरा, गणपतलाल मेहता, टीकम जोशी, श्याम जोशी, राजेश बागोरा, पुरषोतम बागोरा, धर्मेद्र पुरोहित, विनोद जोशी, दिनेश जोशी, ओम जोशी, तपन व्यास, ललित पुरोहित, मनीष पुरोहित, प्रदीप जोशी ,अंबालाल जोशी, हंसराज पुरोहित, धर्मनारायण जोशी, कैलाश उपाध्याय, दिनेश जोशी, हेमंत जोशी, अखिलेश जोशी, नितेश जोशी, हेमंत बागोरा, राजपूत समाज से बनेसिह, प्रजापत समाज से मांगीलाल प्रजापत, लक्ष्मण प्रजापत, आकाश प्रजापत, कुमावत समाज से नानालाल कुमावत, विष्णु कुमावत, नारायण कुमावत, राहुल कुमावत ने बैठक में उपस्थित होकर अपने सुझाव साझा किये।
मेनारिया ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जसराज मेहता एवं आईडीए के पूर्व संचालक, भाजपा नेता श्री टीकम जोशी ने मिलकर एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया की मेवाड़ महासंघ के संयोजक श्री विनोद जोशी एक कमेटी गठित कर सकल राजस्थानी प्रवासी समाज बंधुओ से इस मांग के लिए समर्थन प्राप्त करें और आगामी दिनों में एक बैठक बुलाकर एक मंच तैयार करें। जिसमें सभी प्रवासी राजस्थानवासियों की एकता दिखाई दे ओर संगठन अपनी बात दमदारी से कर सकें। अंत में पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपना संगठन मजबूती से बनाकर चलना हैं, ओर सभी की एक ही मांग है कि राजस्थान प्रवासीयों की जल्दी से जल्दी रेल समस्याओं से निजात मिले इस ओर संघर्ष करना है। सभी मिल जूलकर प्रयास करें तो सफलता अवश्य मिलेगी। सभी समाज बंधुओ से निवेदन है की इस राजस्थान प्रवासीयों की रेल समस्याओं की मांग को लेकर अपने स्तर पर सहयोग दे इस हेतु आप श्री विनोद जोशी से मोबाईल नंबर. 09826709272 पर निरंतर संपर्क कर सकते हैं ।
पालीवाल वाणी ब्यूरो- कैलाश पालीवाल ✍
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Ayush Paliwal
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...