इंदौर (म.प्र.)। श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी इंदौर की प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पालीवाल उत्सव कमेटी के अध्यक्ष श्री उमेश पुरोहित, मंत्री सुरज जोशी ने पालीवाल वाणी से चर्चा के दौरान बताया कि पालीवाल समाज 24 श्रेणी के अध्यक्ष श्री मुकेश जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के मार्गदर्शन में पालीवाल भवन मां अन्नपूर्णा मंदिर इमली बाजार (राजबाड़ा) इंदौर से 28 अगस्त को खेड़ीघाट से प्रारंभ होकर प्रथम विश्राम बाई ग्राम किया। द्वितीय विश्राम आज मां अन्नपूर्णा मंदिर इंदौर पर होगा। विगत 16 वर्षों से निःशुल्क कावड़ पदयात्रा रवाना होकर बड़वाह में रात्रि विश्राम के बाद मां नर्मदा का पवित्र जल लेकर 28 को महाकाल के दर्शन, अभिषेक के लिए यात्रा शुरू होगी। रात्रिकालिन विश्राम बाई ग्राम में होगा। 29 को इंदौर आकर पालीवाल भवन में रात्रि विश्राम के बाद 30 को उज्जैन महाकाल के दर्शन लाभ के लिए प्रस्थान करेगें। इसके बीच 30 को सांवेर में रात्रि विश्राम के बाद 31 को उज्जैन में मां नर्मदा के जल से महाकाल बाबा के चरणों में जलअभिषेक कर समाज बंधुओं के विकास ओर उन्नति के लिए प्रार्थना करेंगे। इस बार पालीवाल समाज के बंधुओं की अच्छी खासी भींड देखने को मिल रही है। उपरांेक्त जानकारी पालीवाल वाणी को कैलाश पालीवाल, रोहित पालीवाल, नरेश उपाध्याय ने दी।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए- Anil bagora
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...