एप डाउनलोड करें

इंदौर के दो पालीवाल किशोर की मौत -बनास नदी में नहाने के दौरान

इंदौर Published by: मनीष पुरोहित Updated Wed, 10 May 2017 03:41 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । इंदौर से प्रसादी में भाग लेने के लिए खमनोर आए चचेरे भाइयों की डूबने से हुई मौत, घर में मचा कोहराम। कामा के पास बनास नदी पेटे के खड्डे में बुधवार दोपहर भरे पानी में नहाने उतरे चचेरे भाईयों की डूबने से मौत हो गई। दोनों को तत्काल खमनोर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों चचेरे भाई इंदौर से प्रसादी में भाग लेने के लिए आए थे। कामा राजसमंद स्थित बनास नदी में नहाने के दौरान 2 किशोर यश पुत्र श्री विशाल पुरोहित आयु 12 वर्ष निवासी (कामा) हाल मुकाम इंदौर व जयेश पुत्र श्री जीतेन्द्र जोशी आयु 15 वर्ष निवासी (उथनोल) हाल मुकाम इंदौर की बनास में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने की वजह से मौत हो गई। इस खबर से गांव में हड़कंच मच गया। ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस थाने से हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, कांस्टेबल घनश्याम सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला। घटना की खबर मिलते ही कामा, उथनोल में गमहीन का माहौल बन नजर आ रहा है। सूत्रों ने बताया कि दोनों बच्चों को वहीं के ग्रामीणों ने समझया था कि आगे मत जाना पर बच्चे होने के कारण उनकी बात अनसुनी कर गहरे पानी में चले गए संभवता इसी कारण उनकी डुबने से मौत हो गई। इंदौर में समाचार मिलते ही पालीवाल समाज में कोहाराम मच गया। यश व जयेश एक अन्य मित्र के साथ बनास नदी के एक खड्डे में भरे पानी में नहाने के लिए गए, जहां यश व जयेश नहाने के लिए खड्डे में उतरा, जबकि तीसरा किशोर बाहर ही बैठ गया। नहाते वक्त दोनों पानी में डूबने लगे, तो बाहर बैठा किशोर सडक़ पर गया, जहां राहगीरों के साथ आपबीती बताई। इस पर कामा के सोहनसिंह, हरीश पुरोहित, जोधसिंह, पुष्पेन्द्रसिंह ने पहुंचकर खड्डे में छलांग लगाई और दोनों बच्चों को बाहर निकाल लिया। फिर तत्काल उन्हें खमनोर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

वियोग में गमगीन माताएं बेहोश

सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि दोनों किशोर आपस में मामा-भुआ के भाई बताये जा रहे है, खमनोर चिकित्सालय पर वरिष्ठ चिकित्सक श्री जे. पी. बुनकर ने दोनों किशोर को मृत घोषित किया। डांक्टरों की बात पर विश्वास नहीं करते हुए परिजन नहीं मान रहे है। यश पुत्र श्री विशाल पुरोहित आयु 12 वर्ष निवासी (कामा) हाल मुकाम इंदौर व जयेश पुत्र श्री जीतेन्द्र जोशी आयु 15 वर्ष निवासी (उथनोल) हाल मुकाम इंदौर के दोनो किशोरों की मौत हो चुकी है पर परिजन शव को इलाज हेतु उदयपुर लेकर रवाना हुए।

बहन के घर का चिराग बुझा

यश के पिता विशाल व जयेश की मां भाई बहन है। जयेश व उसकी मां इंदौर से भाई के यहां प्रसादी में भाग लेने आए थे। जयेश के सभी परिजन इंदौर ही है, जिनको घटना के बाद सूचित कर दिया गया। जयेश इकलौता बेटा था, जिसकी एक बहन है। इधर, विशाल के एक और छोटा बेटा है। घटना के बाद परिजनों की करुण रुदन से अस्पताल व घर में कोहराम मच गया।

पालीवाल वाणी को मिली जानकारी के अनुसार

विशाल देवीलाल पुरोहित 45 सी नंदानगर, वर्तमान में न्यु दुर्गा कालोनी, मरीमाता चौराहा इंदौर, जितेन्द्र कमललाल जी पुरोहित 19 डी सुदामा नगर इंदौर
फोटो- विलाप करती माताएं इंनसेट में परिजनों से समझते हुए पुलिस अधिकारी व डॉक्टर
इंदौर के दो पालीवाल किशोर की मौत -बनास नदी में नहाने के दौरान http://paliwalwani.com/news.php?id=1027 #paliwalwani via Sunil Paliwal

फोटो- विलाप करती माताएं इंनसेट में परिजनों से समझते हुए पुलिस अधिकारी व डॉक्टर 

पालीवाल वाणी ब्यूरो-खमनोर से मनीष पुरोहित 

www.paliwalwani.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next