एप डाउनलोड करें

WhatApp यूजर्स को वॉर्निंग : Elon Musk के बयान से मचा हड़कंप

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 27 May 2024 08:45 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

टेस्ला और Space X के सीईओ एलन मस्क ने शनिवार को मेटा के स्वामित्व वाले वॉट्सऐप पर यूजर्स का डेटा एक्सपोर्ट करने का आरोप लगाया है. आपको बता दें, एक X यूजर्स की ओर से पोस्ट में कहा गया कि वॉट्सऐप हर रात यूजर्स के डेटा को एक्सपोर्ट करता है और विज्ञापन के लिए टारगेट ऑडियंस सेट करने के लिए इसका उपयोग किया जाता है. उन्होंने यूजर्स को कंज्यूमर नहीं, बल्कि एक प्रोडक्ट बना दिया है.

एलन मस्क ने कहा कि चोरी किए गए डेटा का इस्तेमाल टारगेट एडवरटाइजिंग के लिए किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के कंपनी यूजर्स को कस्टमर की बजाय प्रोडक्ट की तरह इस्तेमाल करती है.

आपको बता दें कि एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके कहा कि ‘वॉट्सऐप हर रात को आपके यूजर डेटा को एक्सपोर्ट करता है’ उ्न्होंने कहा कि अभी भी कुछ लोग सोचते हैं कि वॉट्सऐप प्राइवेसी और सेफ्टी के मामले में पूरी तरह से सुरक्षित है.

बता दें कि फिलहाल अभी तक मेटा या फिर वॉट्सऐप की तरफ से एलन मस्क के इस आरोप पर कोई टिप्पणी नहीं की गई है. यह पहला मौका नहीं जब एलन मस्क ने मेटा पर कोई आरोप लगाया है. इससे पहले इसी महीने की शुरुआत में मस्क ने मेटा पर अपने प्लेटफॉर्म में कैंपेन चलाने वाले एडवरटाइजर्स का श्रेय लेने का आरोप लगाया था.

यह पहली बार नहीं है, जब Elon Musk ने Meta की आलोचना की हो. इससे पहले भी यानी इस महीने की शुरुआत में Meta को इस महीने की शुरुआत में उसकी विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना की थी. Elon Musk ने Meta को सुपर लालची बताया था.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next