एप डाउनलोड करें

दुनिया में कोरोना के 8 करोड़ से ज्यादा केस, पर अभी आयंगे ओमिक्रॉन जैसे कई और वेरिएंट : WHO चीफ

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Mon, 24 Jan 2022 07:37 PM
विज्ञापन
दुनिया में कोरोना के 8 करोड़ से ज्यादा केस, पर अभी आयंगे ओमिक्रॉन जैसे कई और वेरिएंट : WHO चीफ
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. दुनिया के सभी देश फिलहाल कोविड-19 के बेहद खतरनाक वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामलों में इजाफे से जूझ रहे हैं. इस बीच, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में विश्व स्तर पर ऐसे हालात बन गए हैं जिनसे और अधिक वेरिएंट्स को उभरने में मदद मिलेगी. कहने का मतलब है कि अभी की स्थिति कोविड-19 के अन्य स्ट्रेन के पनपने के अनुकूल है.

यह कहते हुए कि ओमिक्रॉन के मामलों में वृद्धि के बाद से दुनिया भर में 8 करोड़ से अधिक केस सामने आए हैं, जो कि साल 2020 में आए कुल मामले से अधिक हैं, डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा कि यह मौजूदा दौर में चल रही महामारी में उभरने वाला अंतिम कोविड-19 वेरिएंट नहीं होगा. हालांकि, गेब्रेयेसस ने भरोसा दिया कि कोविड-19 वैश्विक स्वास्थ्य एजेंसी और “महामारी के तीव्र चरण” को इस साल ही समाप्त किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए सभी देशों को व्यापक रूप से रणनीतियों और उपकरणों का इस्तेमाल करना होगा.

WHO चीफ ने इन बातों पर दिया जोर

इस मुकाम को हासिल करने के लिए, उन्होंने कहा कि देशों को वृद्ध, वयस्क, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और कमजोर व्यक्ति जैसे उच्च प्राथमिकता वाले समूहों पर ध्यान केंद्रित करते हुए अपनी कम से कम 70आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखना चाहिए. गेब्रेयेसस ने आगे कहा कि देशों को कोविड-19 टेस्टिंग को बढ़ावा देने, भविष्य में और अधिक वेरिएंट्स की तलाश करने और महामारी से संबंधित समस्याओं का समाधान खोजने की जरूरत है, ना कि संकट के खत्म होने का इंतजार करने की.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी के प्रमुख ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “कोविड-19 महामारी अब अपने तीसरे साल में प्रवेश कर रही है और हम एक नाजुक मोड़ पर हैं. हमें इस महामारी के तीव्र चरण को समाप्त करने के लिए एक साथ काम करना चाहिए. हम घबराहट और उपेक्षा के बीच, इसे आगे बढ़ने नहीं दे सकते.”

दूसरी ओर, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 3,06,064 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,95,43,328 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 22,49,335 हो गई है, जो 241 दिन में सर्वाधिक है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next