एप डाउनलोड करें

कुत्ता पालने पर देना होता है टैक्स : कहां लगता है कुत्ता पालने पर टैक्स...!

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 23 Oct 2024 12:44 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जर्मनी.

इंसान और कुत्तों का साथ सदियों पुराना है. कुत्ते को इंसान के लिए सबसे वफादार जानवरों में से एक माना जाता है. यही वजह है कि आप दुनिया के किसी भी देश में चले जाइए, वहां आपको लोग कुत्तों को पालते हुए मिल जाएंगे. भारत जैसे देश में तो बीते कुछ वर्षों में कुत्तों को पालने का चलन बढ़ा है. खासतौर से शहरी इलाकों में ये ज्यादा देखने को मिला है.

कहां लगता है कुत्ता पालने पर टैक्स

हम जिस देश की बात कर रहे हैं उस देश का नाम है जर्मनी. जर्मनी में रहने वाले लोग अगर कुत्ता पालते हैं तो उन्हें इसके लिए सरकार को एक टैक्स देना होता है. इस टैक्स को वहां की लोकल भाषा में 'हुंडेशटॉयर' कहा जाता है. सबसे बड़ी बात की टैक्स लगने का बावजूद हर साल जर्मनी में कुत्ता पालने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. चलिए अब जानते हैं कि आखिर कुत्ता पालने पर जर्मनी की सरकार हर साल कितना पैसा कमाती है.

कितना पैसा कमाती है जर्मनी की सरकार

साल 2023 में जर्मनी की सरकार ने कुत्ता पालने वालों से जो टैक्स लिया वो करीब 42.1 करोड़ यूरो था. भारतीय रुपयों में इसे बदलें तो आज के हिसाब से ये करीब 38,25,50,07,000 रुपये होगा. वहीं साल 2022 में जर्मनी की सरकार ने कुत्ता पालने वालों से जो टैक्स वसूला वो 41.4 करोड़ यूरो था. डीडब्लू की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2013 से 2023 के बीच कुत्ता पालने वाले टैक्स से होने वाली कमाई में लगभग 41 फीसदी का इजाफा हुआ है.

हालांकि, भारत में कुत्ता पालने पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता. लेकिन हम जिस देश की बात कर रहे हैं वहां अगर आप रहते हैं और कुत्ता पालना चाहते हैं तो इसके लिए आपको टैक्स देना होगा. सबसे बड़ी बात कि इस देश की सरकार हर साल सिर्फ कुत्ता पालने पर लगने वाले टैक्स से अरबों रुपये कमाती है. चलिए इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. By : एबीपी

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next