एप डाउनलोड करें

अजीबो गरीब कानून : एक देश ऐसा भी जहां पत्नी का बर्थडे भूलना क्राइम

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Wed, 15 Feb 2023 02:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

समोआ : शादीशुदा कपल में आपने ऐसा कई बार देखा होगा कि पति अपनी पत्नी का जन्मदिन भूल जाता है। ऐसी स्थिति में उसे पत्नी की नाराजगी और गुस्से का सामना करना पड़ता है। इसके बाद पति की माफी का दौर चलता है और पत्नी भी माफ कर देती है, लेकिन हर जगह ऐसा ही हो ये जरूरी नहीं है।

कई जगह पतियों को इसकी भारी कीमत भी चुकानी पड़ती है। कीमत भी ऐसी कि शायद ही दोबारा पति ये गलती करे। जी हां, हम जिस जगह की बात कर रहे हैं वो एक देश है और वहां पत्नी का बर्थडे भूलना क्राइम है। कानून के मुताबिक इस अपराध के लिए पति को पांच साल तक की जेल भी हो सकती है। आइए जानते हैं कि किसी देश में ऐसा सख्त कानून लागू है।

पहली बार गलती करने पर दी जाती है चेतावनी

अपनी सुंदरता के लिए मशहूर समोआ देश में यह कानून लागू है। यही नहीं, इस कानून का पालन भी सख्ती से कराया जाता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, समोआ में अगर कोई पति पहली बार पत्नी का जन्म दिन भूलता है तो उसे चेतावनी दी जाती है। यदि वह गलती दूसरी बार होती है तो पति को जुर्मा या जेल की सजा मिलती है। कानून में इस अपराध के लिए 5 ,साल तक की जेल का प्रावधान है।

कानून का पालन कराने के लिए टीम

रिपोर्ट की मानें तो इस कानून का पालन कराने के लिए समोआ में खास तैयारी भी रहती है। पुलिस लेवल पर इसके लिए एक टीम अलग से काम करती है। यह टीम ऐसी शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई भी करती है। यही नहीं, बीच-बीच में जागरूकता कैंप चलाकर पत्नियों को इस कानून के बारे में बताया भी जाता है।

इस देश में जॉगिंग करना है, गैरकानूनी

ऊपर तो हमने पत्नी का जन्मदिन भूलने पर मिलने वाली सजा के बारे में बताया। इससे अलग पूर्वी अफ्रीका में भी एक अजीबो गरीब कानून है जो सभी का ध्यान खींचता है। यहां लोगों को जॉगिंग पर जाने की अनुमति नहीं है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next