एप डाउनलोड करें

सत्यनारायण की कथा : श्रद्धा को बड़ी फ़ीस पड़ी भारी... निर्माताओं ने बदल डाली हीरोइन

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Thu, 23 Sep 2021 03:33 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बॉलीवुड फिल्मों में पैसों की कोई कमी नहीं होती है। यहाँ बड़े बड़े सितारें काम के बदले करोड़ों में फीस लेते हैं। किसे कितनी फीस मिलेगी ये सब चीजें उस स्टार की मार्केट वैल्यू पर भी निर्भर करता है। लेकिन कभी कभी स्टार्स खुद को कुछ ज्यादा ही वैल्यू वाला मान लेते हैं। उनकी फीस में अचानक से बड़ा उछाल आ ऐसे में मेकर्स के लिए उनकी अचानक बड़ी फीस को अफोर्ड करना बड़ा मुश्किल हो जाता है। ज्यादा पैसों के लालच में फिर उन स्टार्स के हाथ से वह फिल्म प्रोजेक्ट भी निकल जाता है। अब इस ही कुछ बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के साथ भी हुआ।

श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लगभग बीस फिल्में की हैं। इनमें से सिर्फ 4 फिल्में ही हिट रही हैं, बाकी सभी फिल्में फ्लॉप हो गई। लेकिन सोशल मीडिया प्रेजेंस और क्यूट लुक के चलते फैंस श्रद्धा के काफी दीवाने हैं।

ये भी पढ़े : Cheque देते समय न करें ये गलतियां, वरना हो सकता है भारी नुकसान

ये भी पढ़े : MUTUAL FUND INVESTMENT : निवेश से पहले इन 8 बातों का रखें ध्यान, वरना सकता है नुकसान

कुछ समय पहले खबर आई थी कि श्रद्धा जल्द ही कार्तिक आर्यन की एक फिल्म में दिखाई देंगी। इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं। पहले फिल्म का टाइटल ‘सत्यनारायण की कथा’ रखा गया था। हालांकि बाद में घोषणा की गई कि यह फिल्म का टाइटल नहीं होगा। अब एक नया टाइटल रखा जाएगा जो कि अभी फाइनल नहीं हुआ है।

शुरुआती खबरों के अनुसार श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में काम करने के लिए साजिद नाडियाडवाला को हां बोल दिया था। लेकिन दोनों के बीच कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं हुआ था। और अब ये खबर आ रही हैं कि साजिद की इस फिल्म में कार्तिक के अपोजिट श्रद्धा कपूर नहीं बल्कि कियारा अडवाणी होंगी। इस खबर के आते ही श्रद्धा कपूर के फैंस हैरान रह गए। उन्हें समझ नहीं आया कि इस तरह अचानक श्रद्धा कार्तिक की फिल्म से आउट कैसे हो गई? फैंस श्रद्धा कपूर और कार्तिक आर्यन की जोड़ी देखने को बेताब थे।

सूत्रों की माने तो श्रद्धा को फिल्म से निकालने की वजह उनकी अधिक फीस लेना थी। श्रद्धा ने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपए की मांग की थी। ये उनकी पहले की फीस से कही ज्यादा है। श्रद्धा साजिद नाडियाडवाला के साथ बागी 2 और बागी 3 में काम कर चुकी हैं। जब साजिद ने उन्हें अपनी आगामी फिल्म के लिए ऑफर दिया तो वे मान गई। लेकिन जब श्रद्धा ने अपनी फीस दस करोड़ रुपए बताई तो ये बात सुन साजिद के होश उड़ गए। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में उन्होंने फौरन श्रद्धा को कियारा से रिप्लेस कर दिया।

बताया जा रहा है कि पैन-इंडिया फिल्म ‘साहो’ में प्रभास के साथ काम करने के बाद श्रद्धा फिल्ममेकर्स के बीच फेमस हो गई है। ऐसे में उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर दस करोड़ रुपए कर दी। हालांकि हर फिल्ममेकर उनकी इतनी तगड़ी फीस अफोर्ड नहीं कर पा रहा है। बस यही वजह थी कि साजिद ने भी श्रद्धा की बजाय कियारा को फिल्म में लेने में ही समझदारी समझी। वैसे बताते चलें कि कार्तिक और कियारा ‘भूल भुलैया 2’ में भी साथ काम करते दिखेंगे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next