पीएम किसान सम्मान निधि की तर्ज पर सरकार ने किसानों को खेती के लिए प्रोत्साहन और आर्थिक मदद देने के लिए पीएम किसान FPO योजना शुरू की है। इस योजना में किसानों को कृषि क्षेत्र से जुड़ा बिजनेस शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 15 लाख रुपये तक की मदद दी जाएगी। इसका फायदा लेने के लिए किसानों को बस छोटा सा काम करना होगा। जिसके बाद किसान पीएम किसान एफपीओ योजना का लाभ ले सकते हैं। आइए जानते है इस योजना के बारे में….
फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन स्कीम में देशभर के किसानों को सरकार की ओर से नया कृषि आधारित बिजनेस शुरू करने के लिए फाइनेंशियल मदद दी जाती है। जिसमें 11 किसानों को एक साथ मिलकर ऑर्गेनाइजेशन या कंपनी का निर्माण करना होता है। जिसके बाद सरकार की ओर से ऑर्गेनाइजेशन को 15 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। जिसके जरिए किसान कृषि संबंधित उपकरण या फर्टिलाइजर्स, बीज या दवाएं खरीद सकते हैं। आइए जानते इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको कैसे अप्लाई करना होगा।
पीएम किसान फॉर्मर्स प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन स्कीम का फायदा लेने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल पर अपना लॉग इन बनाना होगा। जिसके बाद ही आप इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है।