एप डाउनलोड करें

पाक‍िस्‍तान की सेना ने अफगान‍िस्‍तान में एयरस्‍ट्राइक : 46 लोग मारे गए

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Wed, 25 Dec 2024 10:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पेशावर. अफगान‍िस्‍तान पर जब ताल‍िबान ने कब्‍जा क‍िया था, तब पाकिस्‍तान की बांछें ख‍िल उठी थीं. उसे लगा था क‍ि उसका दोस्‍त अब उसे मिल गया है. सबसे पहले पाक‍िस्‍तान का जनरल काबुल पहुंचा, दोस्‍ती की बातें सामने आईं, लेकिन आज जो पाक‍िस्‍तान की आर्मी ने किया है, वह दहला देने वाला है. पाक‍िस्‍तान की सेना ने अफगान‍िस्‍तान में एयरस्‍ट्राइक की है, जिसमें 46 लोग मारे गए हैं. इनमें से ज्‍यादातर मह‍िलाएं और बच्‍चे हैं, जो पाक‍िस्‍तान से भागकर शरण की आस में ताल‍िबान में छिपे बैठे थे.

तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्ला फितरत ने कहा, पाक‍िस्‍तानी सेना ने पकटिका प्रांत के बरमल जिले में चार स्थानों को निशाना बनाकर हमले क‍िए. इनमें मारे गए सभी लोग शरणार्थी हैं. उधर, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने दावा क‍िया क‍ि हमलों में 27 महिलाओं और बच्चों सहित 50 लोग मारे गए हैं. वे निहत्थे शरणार्थी थे जो पाकिस्तान सेना के हमले के कारण अफगानिस्तान भाग गए थे.

चारों ओर बिखरा पड़ा खून

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को पाक‍िस्‍तानी सेना आतंकी संगठन बताती है, जो अफगान‍िस्‍तान की ताल‍िबान सरकार का करीबी है. टीटीपी ने हमले की कुछ वीडियोज और फोटो शेयर की हैं, जिनमें जमीन पर पड़ी बच्‍चों की लाशें नजर आ रही हैं. चारों ओर खून बिखरा पड़ा है. यह हमला अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान के विशेष प्रतिनिधि मोहम्मद सादिक के काबुल दौरे के कुछ घंटों बाद हुआ. साद‍िक अफगान‍िस्‍तान से दोस्‍ती बढ़ाने के मकसद से काबुल गए थे.

ताल‍िबान सरकार ने पाक‍िस्‍तानी दूत को क‍िया समन

हमले के बाद काबुल में अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी दूत को तलब किया और पाकिस्तानी आर्मी के हमले का कड़ा विरोध दर्ज कराया. ताल‍िबान ने ये भी कहा क‍ि पाक‍िस्‍तानी आर्मी को इन हमलों का अंजाम भुगतना होगा. उधर, तहरीक-ए-ताल‍िबान पाक‍िस्‍तान ने भी पाक‍िस्‍तानी सेना को सबक सिखाने की धमकी दी है. ताल‍िबान सरकार ने कहा, हम क‍िसी भी हालात में ये हमले स्‍वीकार नहीं करेंगे. हमारा देश अपनी रक्षा के ल‍िए तैयार है और इन हमलों के निश्च‍ित तौर पर गंभीर पर‍िणाम होंगे.

पाकिस्तानी सेना ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर पूर्वी अफगानिस्तान में हमले क‍िए हैं और 13 विद्रोहियों को मार गिराया है. पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने पाक‍िस्‍तानी आर्मी की तारीफ की है, लेकिन उन्‍होंने अफगान‍िस्‍तान के अंदर हमले के बारे में नहीं बताया. सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि टीटीपी पाकिस्तान में जवाबी हमले कर सकता है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next