एप डाउनलोड करें

ब्रिटेन की संसद में MP देख रहे थे अश्लील वीडियो

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Fri, 29 Apr 2022 11:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

ब्रिटेन में सदन की कार्रवाई के दौरान एक सांसद पर पार्न देखने का आरोप लगाया गया था, वहीं इस मामले पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन का रिएक्शन सामने आया है. बीते गुरुवार पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि काम करने वाले किसी जगह पर पॉर्न फिल्म देखना बिलकुल अस्वीकार्य है. 

दरअसल एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों ने बोरिस जॉनसन से सवाल पूछा था कि संसद की कार्रवाई के दौरान उनके ही पार्टी के सासंद के पार्न देखने पर उनका क्या कहना है जिसके जवाब में ब्रिटेन के पीएम ने कहा कि किसी भी शख्स का वर्क प्लेस पर इस तरह की हरकत करना बिलकुल अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा कि इससे फर्क नहीं पड़ता की आप क्या काम करते हो, बस वर्क प्लेस पर इस तरह के वीडियोज बिलकुल नहीं देख सकतें. ये अस्वीकार्य है. 

ब्रिटेन के कंजर्वेटिव पार्टी के एक सांसद पर आरोप है कि वे संसद के अंदर अपने फोन पर पॉर्न फिल्म देख रहे थे. वहां मौजूद महिला सांसद ने इसका विरोध जताया. रिपोर्ट के मुताबिक, घटना के बाद महिला सांसद ने इस मामले की शिकायत की. कई अन्य सांसदों ने भी इस मामले पर विरोध जताया है. 

इस मामले में कंजरवेटिव व्हिप्‍स कार्यालय ने बयान जारी किया है. इसके मुताबिक, द चीफ व्हिप क्रिस हीटन हैरिस मामले की जांच कर रहे हैं, इस तरह का व्‍यवहार बिल्‍कुल भी बर्दाश्‍त नहीं किया जा सकता है. वहीं, मामले की रिपोर्ट आते ही आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जा रही है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next