नेपाल. प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर आदिपुरुष की रिलीज़ के बाद से विवादों में घिरी हुई है. फिल्म के डायलॉग और सीन को लेकर हंगामा मचा हुआ है. देश में तो फिल्म का विरोध हो ही रहा है, पड़ोसी मुल्क में भी फिल्म बैन कर दी गई है. हाल ही में नेपाल के काठमांडू में वहां के मेयर ने आदिपुरुष के डायलॉग से नाराज़ होकर सभी हिंदी फिल्मों की रिलीज़ पर बैन लगा दिया था. जिसके बाद आदिपुरुष के मेकर्स ने माफी मांगी है.
दरअसल काठमांडू के मेयर बलेन शाह ने दावा किया था कि फिल्म में सीता के जन्म की गलत जगह बताई गई है. इसी आधार पर उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की चेतावनी दी थी. हालांकि मेकर्स ने उनकी धमकी के बाद भी फिल्म में कोई बदलाव नहीं किया. इसके बाद रविवार को बलेन शाह ने एलान किया कि शहर में भारतीय फिल्में रिलीज नहीं की जाएंगी. इसके बाद रविवार को ही मामले में मेकर्स ने एक पत्र भेजकर माफी मांगी और बैन हटाने की अपील की.
पत्र में कहा गया है कि हमने अगर हमने नेपाल के लोगों की किसी तरह से भी भावनाएं आहती की हैं तो हम माफी मांगते हैं. प्रभास के डायलॉग पर सफाई देते हुए मेकर्स ने कहा है कि एक भारतीय होने के नाते दुनियाभर की महिलाओं का सम्मान हमारे लिए सबसे ऊपर है. मेकर्स ने अपील की है कि फिल्म को उसके आर्टिस्टिक तरीके से ही देखा जाए. बलेन शाह ने पहले अपनी आपत्ती में कहा था कि जानकी भारत की बेटी है डायलॉग आपत्तीजनक है. इसके बाद उन्होंने मेकर्स को इसमें बदलाव करने के लिए तीन दिनों का वक्त दिया था.
माफी माग्दै ‘आदिपुरुष’ निर्माताको मेयर बालेन @ShahBalen लाई पत्र !?? pic.twitter.com/Ad45SX3P2m
— सुमन !! (@SGnepal) June 18, 2023
ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष को लेकर देश में भी बवाल हो रहा है. फिल्म के डायलॉग से नाराज़ होकर कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हुए और फिल्म पर बैन लगाने तक की मांग की गई. हालांकि विरोध बढ़ता देख मेकर्स ने इसके डायलॉग को बदलने की बात कही है. वीकेंड पर अच्छा कारोबार करने के बाद चौथे दिन फिल्म की कमाई पर भी खासा असर पड़ा है. फिल्म चौथे दिन भारत में सिर्फ 44 करोड़ का ही बिज़नेस कर पाई है.