एप डाउनलोड करें

Corona Virus : फिर कोरोना का प्रहार- लौटे दहशत के दिन, फिर लगा लॉकडाउन

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 23 Oct 2021 10:27 AM
विज्ञापन
Corona Virus : फिर कोरोना का प्रहार- लौटे दहशत के दिन, फिर लगा लॉकडाउन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

चीन. दुनिया को कोरोना की जद में करने वाला चीन फिर से दहशत में है. एक बार फिर कोरोना का विस्फोट देश के अलग-अलग हिस्सों में हुआ है. कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ा है. नतीजा ये कि देश में लॉकडाउन की स्थिति है. फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी गई हैं. स्कूल बंद किए गए हैं. लोगों से सड़कों पर न निकलने की अपील की गई है. उत्तरी प्रांतों में लॉकडाउन लगाया गया है. यहां सितंबर के बाद सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक इनर मंगोलिया में नए वायरस की वजह से मंगोलिया से कोयले का आयात प्रभावित हो सकता है.

चीन में फिर बढ़े कोरोना के मामले

नेशनल हेल्‍थ कमीशन (NHC) के मुताबिक इनर मंगोलिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. हुनान और शांग्‍जी प्रांत में भी मामले सामने आए हैं. विदेशों से आने वाले करीब 25 से ज्यादा लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. सोमवार को 19 सिप्‍टोमेटिक मरीज भी सामने आए हैं. सरकार के मुताबिक, फिलहाल कोरोना की वजह से किसी की मौत नहीं हुई है. यहां बड़े पैमाने पर कोविड-19 की टेस्टिंग हो रही है.

ताजा मामला एक बुजुर्ग दंपति से जुड़ा हुआ है जो कई टूरिस्ट ग्रुप के साथ थे. शंघाई आने से पहले इन्होंने शियान, गांसू प्रांत और इनर मंगोलिया में यात्रा की. उनकी यात्रा से जुड़े दर्जनों केस सामने आए हैं. उनके करीबी संपर्क में कम-से-कम 5 प्रातों और क्षेत्रों के लोग आए जिनमें राजधानी बीजिंग भी शामिल है. 

बड़े पैमाने पर कोविड टेस्टिंग शुरू 

इसी को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर कोविड टेस्टिंग शुरू की है. वहीं प्रभावित इलाके में टूरिस्ट प्लेस, स्कूलों और मनोरंजन वाले जगहों पर टेस्टिंग को लेकर ज्यादा जोर दिया गया है. कई जगहों पर लॉकडाउन भी लगाया गया है. Lanzhou समेत कुछ प्रांतों में 40 लाख से ज्यादा लोगों को घर बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है. अधिकारियों ने कहा है कि बहुत जरूरी होने पर कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट के साथ ही घर से बाहर जाएं.

सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल 

एविएशन ट्रैकर VariFlight के मुताबिक प्रभावित इलाकों में सैकड़ों फ्लाइट कैंसिल कर दी गईं हैं. शियान और Lanzhou के मुख्य एयरपोर्ट से करीब 60 प्रतिशत फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं हैं. इनर मंगोलिया में नोटिस जारी कर Erenhot शहर में आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. यहां के लोगों को अपने घरों के कैंपस से बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next