लंदन. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Britain PM Boris Johnson) ने बुधवार को इंग्लैंड में प्रतिबंध न लगाने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित 90 फीसदी लोगों ने वैक्सीन का बूस्टर डोज (Booster Dose) नहीं लिया था. देश के एक वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे प्रधानमंत्री जॉनसन ने लोगों से वैक्सीन का बूस्टर डोज लेने की अपील की. उन्होंने कहा, देश की बड़ी आबादी का एक हिस्सा जो इस समय आईसीयू में है उसने वैक्सीन की बूस्टर खुराक नहीं ली है.
सेंट्रल इंग्लैंड के मिल्टन कीनेस में प्रधानमंत्री ने कहा “मैंने डॉक्टर्स से बात की है, उन्होंने कहा है कि आईसीयू में इस तरह के लोगों की तदादा काफी बड़ी संख्या में है जिन्होंने वैक्सीन का तीसरा डोज नहीं लिया है.” उन्होंने यह चेतावनी दी कि, जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है उनके हॉस्पिटल पहुंचने की आशंका आठ गुना ज्यादा है. यूनाइटेड किंगडम में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के चलते रिकॉर्ड केस दर्ज किए जा रहे हैं. यूरोप में कोरोना वायरस के चलते करीब 1,48,021 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
जॉनसन ने कहा अभी तक देश में करीब 32.5 मिलियन लोगों ने बूस्टर खुराक ली है. जॉनसन ने 2.4 मिलियन लोगों से अपील की कि जो लोग 6 महीने से पहले वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके हैं तो वह बूस्टर डोज के लिए आगे आएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि एक आकलन के अनुसार देश में टीके की दो खुराक लगवा चुके करीब 24 लाख पात्र लोगों ने अभी तक बूस्टर खुराक नहीं ली है और उन्हें नये साल के अवसर पर संवेदनशीलता के साथ इस काम के लिए आगे आना चाहिए. जॉनसन ने कहा, ‘‘ओमिक्रॉन वेरिएंट लगातार वास्तविक समस्या बना हुआ है. आप अस्पतालों में मामले बढ़ते देख रहे हैं. लेकिन जाहिर तौर पर यह डेल्टा स्वरूप से हल्का प्रभाव वाला है.’’ उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती होने वाले अधिकतर लोग वो हैं जिन्होंने बूस्टर खुराक नहीं लगवाई है.
ब्रिटेन में ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अस्पतालों में संक्रमितों के भर्ती होने के मामले इतनी तेजी से नहीं बढ़ रहे. कोविड संक्रमण के मंगलवार के आंकड़ों में केवल इंग्लैंड तथा वेल्स की क्रिसमस की छुट्टियों के दौरान की संक्रमितों की संख्या शामिल है और स्कॉटलैंड एवं उत्तरी आयरलैंड समेत पूरे ब्रिटेन के आंकड़े अगले साल जनवरी की शुरुआत में आने की संभावना है.