एप डाउनलोड करें

तीन चोरों ने बॉलीवुड जॉनी वैक्टर एक्टर की गोली मारकर हत्या

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Tue, 28 May 2024 09:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से हाल ही में एक बुरी खबर सामने आ रही है। खबर ये है कि एक दिग्गज एक्टर पर चोरों ने हमला कर दिया, जिसकी वजह से 37 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जान गंवा दी है। हम जिस एक्टर की बात कर रहे हैं वो हाॅलीवुड के मशहूर एक्टर जॉनी वैक्टर हैं। हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है कि चोरों ने जॉनी वैक्टर पर लॉस एंजिल्स में हमला कर दिया था, जिसके बाद फौरन उन्हें हॉस्पिटल लेकर जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड जॉनी वैक्टर की हत्या शनिवार को हुई थी। उनकी मां स्कारलेट ने एक इंटरव्यू में बताया है कि  शनिवार सुबह 3 बजे चोर उनकी कार से कैटेलिटिक कनवर्टर चुराने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में एक्टर की मां ने दावा किया कि एक्टर ने चोरों को रोकने की कोशिश नहीं की, फिर भी उन्होंने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

वहीं जॉनी की मौत की खबर से परिवार टूटकर बिखर गया है। फैंस भी इस खबर को सुनकर सन्न रह गए हैं और सभी सोशल मीडिया पर उनके मौत पर दुख व्यक्त कर रहे हैं। जॉनी वैक्टर की मौत की खबर से उनकी को-स्टार सोफिया मैटसन भी काफी सदमे में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। 

जॉनी के काम की बात करे तो  उन्हें 'जनरल हॉस्पिटल' में ब्रैंडो कॉर्बिन के किरदार के लिए जाना जाता है। 200 से ज्यादा एपिसोड वाले इस शो में जॉनी ने ड्रग एडिक्ट साशा के पति का रोल निभाया था। इसके अलावा वो 'एनसीआईएस', 'स्टेशन 19', 'वेस्टवर्ल्ड और कॉल ऑफ ड्यूटी: वैनगार्ड' समेत कई फिल्मों और टीवी सीरीज में भी दिखाई दिए।

जॉनी वेक्टर ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2007 में शो आर्मी वाइव्स से की थी। इसके बाद वह कई शोज में अहम भूमिका निभाते नजर आये. ‘एनसीआईएस, ‘द ओए, ‘वेस्टवल्र्ड, ‘द पैसेंजर, ‘स्टेशन 19, ‘बार्बी रिहैब, ‘साइबेरिया, ‘एजेंट एक्स, ‘वैंटास्टिक, ‘एनिमल किंगडम, ‘हॉलीवुड गर्ल , ‘प्रशिक्षण दिवस और ‘आपराधिक दिमाग।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next