एप डाउनलोड करें

बच्ची जो ‘स्माइल’ के साथ हुई पैदा, दुनियाभर में सिर्फ 14 लोग हैं ऐसे

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sun, 29 May 2022 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दुर्लभ जेनेकिट कंडीशन वाली इस बच्ची को द्विपक्षीय मैक्रोस्टोमिया (Bilateral Macrostomia) है. ये एक ऐसी स्थिति है जहां मुंह के कोने एक साथ ठीक से फ्यूज नहीं हो पाते हैं. इसी कारण से ये बच्ची ऐसी स्माइल (Smile) के साथ पैदा हुआ है.

दुनियाभर में सिर्फ 14 ऐसे लोग

इस बच्ची आयला समर मुचा (Ayla Summer Mucha) के दक्षिण ऑस्ट्रेलियाई माता-पिता क्रिस्टीना वर्चर (Cristina Vercher) और ब्लेज मुचा (Blaize Mucha) ने टिकटॉक अकाउंट शुरू कर इस कंडीशन का खुलासा किया. बता दें कि दुनिया भर में इस तरह के 14 ही लोग हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयला के जन्म के तुरंत बाद डॉक्टरों ने इस दुर्लभ कंडीशन के बारे में बता दिया था.

खोला टिकटॉक अकाउंट

बच्ची के पैरेंट्स (Parents) ने जैम प्रेस को बताया, ‘ब्लेज और मुझे इस स्थिति के बारे में पता नहीं था और न ही कभी किसी मैक्रोस्टोमिया के साथ पैदा हुए व्यक्ति से वे मिले थे. शुरुआत में दोनों अपनी बेटी (Daughter) की हालत को लेकर काफी चिंतित थे. अपनी बेटी की स्थिति के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए इस दंपति ने अपना एक टिकटॉक अकाउंट खोला.

सर्जरी की दी जाती है सलाह

मैक्रोस्टोमिया वाले मरीजों को अक्सर उनके चेहरे की कार्यक्षमता में सुधार लाने के लिए सर्जरी कराने की सलाह दी जाती है. आयला के माता-पिता कंफर्म नहीं हैं कि वे ट्रांसफॉर्मेटिव सर्जरी और उसके बाद के प्रभावों को कैसे संभाल पाएंगे.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next