एप डाउनलोड करें

अमेरिका ने किया चीन पर बड़ा हमला, चीन के नेशनल टाइम सेंटर को भारी नुकसान पहुंचा

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Mon, 20 Oct 2025 01:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बीजिंग. अमेरिका (America) ने चीन (China) पर बड़ा हमला किया है। इस हमले में चीन के नेशनल टाइम सेंटर (National Time Centre) को भारी नुकसान पहुंचा है। चीन ने रविवार को इस हमले के पीछे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (National Security Agency) को जिम्मेदार ठहराया है। बीजिंग (Beijing) के अनुसार उसके राष्ट्रीय समय केंद्र पर बड़ा साइबर हमला (Cyber ​​Attack) किया गया है।

चीन के अनुसार यह अमेरिका का साइबर हमला है। चीन ने आरोप लगाया कि अमेरिका के इस साइबर हमले से उसके नेटवर्क संचार, वित्तीय और विद्युत प्रणालियों को भारी नुकसान पहुंच सकता था। मगर चीनी सुरक्षा एजेंसियां सतर्क थीं, इससे कोई बड़ा नुकसान होने से रोक लिया गया। चीन के इस आरोप से अमेरिका के साथ तनाव बढ़ने की आशंका है।

चीन के राज्य सुरक्षा मंत्रालय ने एक वीचैट पोस्ट में आरोप लगाया कि अमेरिकी एजेंसी ने 2022 में एक विदेशी मोबाइल फोन ब्रांड की मैसेजिंग सेवाओं में कमजोरियों का फायदा उठाया और राष्ट्रीय समय सेवा केंद्र के कर्मचारियों के उपकरणों से संवेदनशील जानकारी चुराई। मंत्रालय ने ब्रांड का नाम नहीं बताया। इसके अलावा, अमेरिकी एजेंसी ने “विशेष साइबर हमले के हथियारों” के 42 प्रकारों का इस्तेमाल करके केंद्र के विभिन्न आंतरिक नेटवर्क प्रणालियों को निशाना बनाया और 2023 से 2024 के बीच एक महत्वपूर्ण समय निर्धारण प्रणाली में घुसपैठ करने की कोशिश की। मंत्रालय ने दावा किया कि उसके पास साक्ष्य है, लेकिन पोस्ट में इसे साझा नहीं किया।

चीन के राष्ट्रीय समय केंद्र का जिम्मा चीन का मानक समय उत्पन्न और वितरित करने का है। साथ ही यह संचार, वित्त, बिजली, परिवहन और रक्षा जैसे उद्योगों को समय निर्धारण सेवाएं भी प्रदान करता है। मंत्रालय ने कहा कि उसने केंद्र को जोखिमों को समाप्त करने के लिए मार्गदर्शन दिया है। मंत्रालय ने कहा, “अमेरिका दूसरों पर वही आरोप लगा रहा है जो वह खुद करता है, और लगातार चीनी साइबर खतरों के बारे में दावे बढ़ा रहा है।”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next