एप डाउनलोड करें

अमेरिका ने भारत जाने वाले अपने नागरिकों को किया अलर्ट

देश-विदेश Published by: Paliwalwani Updated Sat, 08 Oct 2022 02:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वाशिंगटन : अमेरिका ने शुक्रवार को अपने नागरिकों से ‘अपराध और आतंकवाद’ के मद्देनजर भारत की यात्रा करते समय अधिक सावधानी बरतने को कहा. उन्हें केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा नहीं करने की सलाह दी.

अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार को जारी नए यात्रा परामर्श में भारत यात्रा परामर्श स्तर को घटाकर 2 कर दिया है. यात्रा परामर्श पैमाने में 1 से 4 तक स्तर होते हैं. 4 सबसे ऊंचा स्तर होता है. विदेश विभाग ने एक दिन पहले एक अलग परामर्श जारी कर पाकिस्तान को 3 स्तर पर रखा था और अपने नागरिकों से आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण इसके अशांत प्रांतों की यात्रा करने के बारे में पुनर्विचार करने के लिए कहा था.

यात्रा परामर्श के अनुसार बलात्कार भारत में सबसे तेजी से बढ़ते अपराधों में से एक बताया गया है. पर्यटन स्थलों और अन्य स्थानों पर हिंसक अपराध, जैसे यौन हमले के मामले सामने आए हैं.

विदेश विभाग ने कहा कि भारत में अपराध और आतंकवाद को देखते हुए ज्यादा सावधानी बरतें. परामर्श में कहा गया है. आतंकवाद और नागरिक अशांति के कारण (पूर्वी लद्दाख क्षेत्र और इसकी राजधानी लेह को छोड़कर) केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की यात्रा न करें.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next