एप डाउनलोड करें

रूस में एयर स्ट्राइक, यूक्रेन ने किया ड्रोन अटैक, 2 एयरपोर्ट बंद

देश-विदेश Published by: paliwalwani Updated Tue, 28 Oct 2025 01:21 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रूस/यूक्रेन. 

रूस में भीषण हवाई हमला हुआ है, जिसमें करीब 16 लोग घायल हुए हैं और 2 बड़े एयरपोर्ट बंद करने पड़ गए. दरअसल, बीती रात यूक्रेन ने मॉस्को में ड्रोन अटैक किए. एक के बाद एक करीब 35 ड्रोन दागे गए, जिनमें से 28 ड्रोन आसमान में ही ढेर करने का दावा रूस ने किया है. हमले को यूक्रेन का अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है. वहीं हमले के बाद डोमोडेडोवो और ज़ुकोवस्की हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया.

मॉस्को के मेयर सर्गेई सोबयानिन ने यूक्रेन के ड्रोन अटैक की पुष्टि की और बताया कि रविवार रात स्थानीय समय के नुसार करीब 10 बजे हमले शुरू हुए, जो करीब 5 घंटे चलते रहे. रीजनल गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज ने बताया कि मॉस्को शहर के ब्रांस्क क्षेत्र में यूक्रेन का ड्रोन गिरा, जिसके हमले में घायल 2 लोगों केा अस्पताल में भर्ती कराया गया. पश्चिमी बेलगोरोड के गवर्नर व्याचेस्लाव ग्लैडकोव के अनुसार, यूक्रेन के ड्रोन अटैक में 16 लोग घायल हुए हैं, जो अस्पताल में भर्ती हैं.

यूक्रेन के ड्रोन अटैक के चलते आदेश जारी करके तुरंत जुकोवस्की और डोमोडेडोवो एयरपोर्ट बंद कर दिए गए, ताकि फ्लाइट्स हमले की चपेट में न आएं. दोनों एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए शेड्यूल फ्लाइट्स को भी दूसरे एयरपोर्ट पर लैंडिंग के लिए डायवर्ट कर दिया गया था. वहीं टेकऑफ होने वाली फ्लाइट्स को कैंसिल करके बाद में री-शेड्यूल करने का ऐलान किया गया. यात्रियों को उनके घर भेज दिया गया.

दरअसल, एक रात पहले रूस ने यूक्रेन पर ड्रोन अटैक किया था. करीब 100 ड्रोन दागे गए थे, जिनमें से 90 ड्रोन आसमान में ही ढेर कर दिए गए थे. यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको ने रूस के हमले में 7 बच्चों समेत 29 लोगों के घायल होने का दावा किया था, वहीं 3 लोगों की मौत की पुष्टि भी की थी. 4 जगहों पर 5 ड्राने गिरे थे और 5 जगहों पर ड्रोन का मलबा गिरने से 9 मंजिला इमरात समेत कई अपार्टमेंट डैमेज हुए.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next