अमेरिका.
अमेरिका में एंट्री और एग्जिट के लिए नए नियमों का पालन करना होगा. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इमिग्रेशन नीति के बीच गृह सुरक्षा विभाग ने अब एक नए नियम की घोषणा की है. यह नियम अमेरिका आने-जाने वाले अप्रवासियों और गैर नागरिकों पर लागू होगा. अब अमेरिका आने और जाते समय अपनी फोटो खिंचवानी ही होगी. अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया नया नियम मौजूदा बायोमेट्रिक जांच प्रणाली का ही हिस्सा होगा, पहले यह सिर्फ कुछ खास लोगों के लिए होता था.
नए नियम से सभी प्रवेश और बाहर निकलने वाले पॉइंट्स पर गैर-नागरिकों की जानकारी, फोटो आदि एकत्रित करने केलिए पूरे देश में एक सिस्टम बनाया जा रहा है. यह सिस्टम एयरपोर्ट, बंदरगाह और उन जगहों पर भी लगाया जाएगा, जहां से लोग अमेरिका में दकाहिल होते हैं. अमेरिका के इस कदम को अपनी सीमा सुरक्षित करनी, निगरानी बढ़ाने की दिशा में एक और अहम कदम माना जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, यह नियम 26 दिसंबर, 2025 से लागू होगा. इस नियम के तहत 14 वर्ष से कम और 79 वर्ष से अधिक आयु के यात्रियों को भी शामिल किया गया है, पहले इन्हें छूट दी गई थी. अब सभी की बायोमेट्रिक जानकारी अमेरिका में एकत्रित की जाएगी.
माना जा रहा है कि इससे यह पता लगाना आसान हो जायेगा कि वीजा अवधि खत्म होने के बाद देश में कितने लोग रह रहे हैं. साल 2023 में आई एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि तब अमेरिका में लगभग 11 मिलियन से अधिक लोग अनधिकृत आप्रवासी थे. जिसमें से 42लोग वीजा अवधि से अधिक समय तक रह रहे थे.