पाकिस्तान : पत्नी अपने पति को किसी दूसरी औरत के साथ देखना तक पसंद नहीं करती, लेकिन पाकिस्तान की दो महिलाएं अपने पति के लिए तीसरी बीवी की तलाश कर रही हैं. दरअसल, 24 साल के मजहर को 35 साल की आमना से प्यार हो जाता है. आमना की पहले शादी हो चुकी थी और उसके दो बच्चे भी थे. आमना उसके घर लाहौर आई हुई थी. इस दौरान मजहर ने उससे शादी की जिद्द की. फिर आमना ने कहा कि वह उम्र में बड़ी है और शादी नहीं कर सकती. बावजूद इसके मजहर नहीं माना और दोनों की शादी हो गई.
एक इंटरव्यू में मजहर ने बताा है कि आमना के दो बच्चे हैं. बच्चों को मैं अपना मानता हूं. आमना का कहना है कि मजहर की अपनी कोई औलाद नहीं है. तो फिर मजहर को दूसरी शादी के लिए बोला. फिर मैंने अपनी एक स्टूडेंट के साथ मजहर की शादी करा दी. दोनों की एक बेटी भी है.
मजहर की दूसरी पत्नी की उम्र करीब 18 साल की है. वह अपनी पहली पत्नी के ज्यादा करीब है. उसका कहना है कि वह अपनी पहली पत्नी के ज्यादा नजदीक है. आमना ने ही उसकी मुलाकात दूसरी पत्नी से कराई.
मजहर की दोनों पत्नियां एक साथ रहती है. अब दोनों महिलाएं साथ मिलकर पति की तीसरी शादी करना की तैयारी कर रही हैं. हालांकि मजहर का कहना है कि शादी की बात सुनकर अच्छा जरूर लगता है, लेकिन अब उसकी एक और शादी करने की इच्छा नहीं है. वह अपनी दो पत्नियों के साथ काफी खुश है.