एप डाउनलोड करें

क्यों होती है लिवर में जलन?, क्या आपको पता है इसके कारण, जाने लक्षण और बचाव के तरीके

स्वास्थ्य Published by: Pushplata Updated Thu, 13 Oct 2022 10:36 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आपके लिवर में जलन की समस्या दो कारणों से पैदा होती है। पहला कारण खराब खान-पान और दूसका कारण आपके सोने और जागने का वक्त निश्चित न होना। अगर आपके साथ दोनों में से एक भी समस्या लंबे समय तक बनी रहती है तो आपका लिवर धीरे-धीरे वीक होना शुरू हो जाता है। जिसकी वजह से आपका शरीर ऑयली फूड, स्पाइसी और मैदा से बनी चीजों को आसानी से नहीं पचा पाता है। जिसके कारण आपको जलन की समस्या पैदा हो जाती है। ऐसे में आज हम आपको लिवर में जलन होने के कारण, लक्षण और इससे बचने के तरीके बताने जा रहे हैं, तो चलिए जानते हैं-

लिवर में जलन के क्या लक्षण हैं?

  • पेट में एसिडिटी की समस्या
  • सीने में जलन की समस्या
  • भूख कम लगना या नहीं लगना
  • मुंह में कड़वापन महसूस होना
  • मुंह से बदबू आने की समस्या

लिवर की जलन कैसे शांत करें

  • ठंडे दूध का सेवन करें
  • ठंडी लस्सी का सेवन करें
  • नारियल पानी का सेवन करें
  • सौंफ और मिश्री का सेवन करें
  • शहद को चाटकर खाएं
  • आंवला, आंवला चूर्ण या कैंडी का सेवन करें
  1. वक्त पर खाना खाएं।
  2. नमक और दूध से बनी चीजों का सेवन साथ में न करें।
  3. बिना नमक का कच्चा पनीर खाएं।
  4. खाना खाने के तुरंत बाद चाय या दूध न पीएं।
  5. देर रात तक जागने की आदत को बदलें।
  6. तनाव से बचने के लिए रुटीन में योग और मेडिटेशन को शामिल करें।
और पढ़ें...
विज्ञापन
Next