एप डाउनलोड करें

Skin Care Tips : चेहरे की टैनिंग दूर करेंगे ये 3 नुस्खे, स्किन में दिखेगा निखार

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Mar 2022 11:35 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बदलते मौसम में स्किन पर टैनिंग की समस्या बेहद परेशान करती है। टैनिंग को दूर करने के लिए सिर्फ कॉस्मेटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना काफी नहीं है बल्कि कुछ देसी और असरदार नुस्खों का इस्तेमाल करना भी जरूरी है। आइए जानते हैं कि टैनिंग रिमूव करने के लिए कौन-कौन से असरदार नुस्खों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

केसर का करें इस्तेमाल:

केसर में भरपूर मात्रा में फाइबर, पोटैशियम, विटामिन सी, मैगनीज, आयरन, प्रोटीन, विटामिन ए, सी जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो सेहत के साथ ही स्किन के लिए भी फायदेमंद होते हैं। सन टैन हटाने के लिए केसर का इस्तेमाल दूध में भिगो कर कर सकते हैं। चेहरे पर केसर के धागों को लगाने से टैनिंग दूर हो जाएगी और स्किन में निखार आएगा।

दही और हल्दी का पैक लगाएं:

स्किन से टैनिंग को दूर करना चाहते हैं तो दही और हल्दी का पैक लगाएं। दही में प्रोबॉयोटिक मौजूद होता है जो स्किन को मॉइश्चराइज करता है और स्किन में निखार लाता है। दही और हल्दी का पैक बनाने के लिए एक कटोरी में दही लें और उसमें एक चम्मच हल्दी डालें और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को चेहर पेर 20 मिनट तक लगाएं और पानी से वॉश करें, स्किन में निखार दिखेगा।

बेसन का पैक लगाएं:

स्किन से टैनिंग को रिमूव करने के लिए आप बेसन का भी इस्तेमाल कर सकती है। बेसन का इस्तेमाल आप पैक बनाकर कर सकती हैं। इसके लिए आप एक कटोरी में तीन चम्मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच ऑलिव ऑयल, नींबू का रस और थोड़ी सी हल्दी डालें और अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और पानी से चेहरे को वॉश कर लें चेहरे पर निखार दिखेगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next