एप डाउनलोड करें

शरीर में अगर दिखाई दे रहे हैं ये लक्षण : शुगर की बीमारी यानी डायबिटीज़ की शुरुआत

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Sat, 05 Feb 2022 10:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

शुगर की बीमारी यानी डायबिटीज़ मुख्य तौर बेतरतीब लाइफ स्टाइल की वजह से होती है. ये बीमारी कभी बढ़ती उम्र के लोगों को होती थी लेकिन पिछले कुछ वक्त में ये देखने में आया है कि युवा वर्ग भी बहुत तेजी से इस बीमारी की जद में आ रहा है.

डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जो धीरे-धीरे शरीर के सभी ऑर्गन्स को डेमेज करती है. एक तरह से ये शरीर को अंदर से खोखला करने लगती है. हालांकि सही दिनचर्या अपनाकर और हेल्दी डाइट चार्ज फॉलो कर ब्लड शुगर को कंट्रोल रखा जा सकता है. ब्लड शुगर कंट्रोल रहने पर एक स्वस्थ्य व्यक्ति की तरह जीवन जिया जा सकता है.

डायबिटीज होने पर शरीर में होने वाले कुछ बदलावों और कुछ लक्षणों से इसे आसानी से पता किया जा सकता है. cdc.gov के अनुसार अगर आपको शरीर में डायबिटीज होने के कुछ लक्षण नजर आएं तो तत्काल डॉक्टर से इसे लेकर सलाह लेना चाहिए.

टाइप 1 डायबिटीज के लक्षण : जिन लोगों को टाइप 1 डायबिटीज होती है उनमें जी मिचलाना, उल्टी होना या पेट में दर्द के लक्षण भी हो सकते हैं. ये लक्षण कुछ हफ्तों या फिर कुछ महीनों में बढ़ सकते हैं और काफी गंभीर हो सकते हैं. टाइप 1 डायबिटीज की शुरुआत सामान्य तौर पर बचपन, किशोरावस्था या फिर युवा होने पर होती है. हालांकि ये किसी भी उम्र में हो सकती है.

टाइप 2 डायबिटीज के लक्षण : टाइप 2 डायबिटीज के लक्षणों को उभरने में कई साल लग जाते हैं. कई लोग ऐसे भी होते हैं जो टाइप 2 डायबिटीज़ के कभी कोई लक्षण महसूस नहीं करते हैं. आमतौर पर वयस्क होने के बाद ही टाइप 2 डायबिटीज होती है. हालांकि इसके होने की शुरुआत बचपन से भी हो सकती है लेकिन शुरुआत में इसके लक्षणों को पहचानना मुश्किल होता है.

  • डायबिटीज़ होने के लक्षण

– रात में बार-बार पेशाब आना.

– बहुत ज्यादा प्यास लगना.

– लगातार वजन घटना.

– कई बार बहुत तेजी से भूख लग जाना.

– धुंधला दिखाई देना.

– अचानक बेहद थका हुआ महसूस करना.

– स्किन का बहुत सूखा होना.

– चोट, घाव भरने में बहुत वक्त लगना.

– आसानी से संक्रमित हो जाना.

– हाथ-पैर सुन्न होना.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next