एप डाउनलोड करें

Health Tips : खराब जीवनशैली के कारण डैमेज हो सकती है आपकी किडनी, इन संकेतो के जरिये पहचाने लक्षण

स्वास्थ्य Published by: Paliwalwani Updated Mon, 10 Jan 2022 09:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

किडनी का मुख्य कार्य खून को शुद्ध करना और शरीर में पानी एवं क्षार का संतुलन करके यूरिन बनाना है। आसान भाषा में कहें तो किडनी शरीर में एक फिल्टर की तरह काम करती है। अच्छी सेहत के लिए किडनी का स्वस्थ होना बेहद ज़रूरी है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ के मुताबिक कैंसर की तरह किडनी की बीमारी भी व्यक्ति को उसके शुरुआती लक्षणों से पता नहीं चलती हैं। कई बार जबतक पता चलता है, तबतक बहुत देर हो चुकी होती है।

शुरुआत में ज्यादातर लोग इसके लक्षणों को नज़रंदाज़ कर देते हैं और जब तक इस समस्या का पता चलता है तब तक किडनी डैमेज हो चुकी होती है। आपको बता दें कि किडनी खराब होने के लक्षण इतने सूक्ष्म होते हैं कि हम इस पर शुरूआती वर्षों में बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते, या कहें कि इसको महसूस भी नहीं कर पाते हैं। इसी कारण इसे ‘साइलेंट किलर’ भी कहा जाता है। टॉक्सिक क‍िडनी के कुछ सामान्य लक्षण यहां हम आपको बता रहे हैं।

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (UTI):

स्वास्थ्य विशेषज्ञ के अनुसार किडनी इंफेक्शन एक प्रकार का यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होता है जो यूरेथ्रा या ब्लैडर से शुरू होकर एक या दोनों किडनी तक पहुंचता है। इस इंफेक्शन में तुरंत अगर इलाज न हो पाए तो ये किडनी को पूर्ण रूप से डैमेज कर सकती है। इसके अलावा, ब्लड स्ट्रीम में फैलने का खतरा होता है जिससे जानलेवा संक्रमण हो सकता है। इसके अलावा यदि आपको कई बार पेशाब आ रही है, तो साफ है कि आपको किडनी की समस्या हो रही है। जिन लोगों की किडनी में कोई दिक्कत होती है, वह बार बार पेशाब जाते हैं।

कमजोरी महसूस होना:

यदि आपको पहले की अपेक्षा हर समय थकान या कमजोरी महसूस होने लगे तो समझिये आपको किडनी की समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक किडनी की समस्या गंभीर होती है, तब व्यक्ति अधिक से अधिक कमजोर और थका हुआ महसूस करने लगता है, इसका असर ये होता है कि इंसान का चलना फिरना तक मुश्किल हो जाता है।

भूख नहीं लगना:

अगर किडनी की समस्या है तो व्यक्ति को हर समय पेट भरा हुआ महसूस हो सकता है और उसका कुछ भी खाने का मन नहीं करेगा, जो आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है।

ये योगासन हैं मददगार:

स्वामी रामदेव के मुताबिक किडनी को स्वस्थ रखने के लिए मंडूकासन, शशकासन, मुद्रासन, भुजंगासन काफी मददगार हैं। इनके माध्यम से किडनी को स्वस्थ रखा जा सकता है। साथ ही इस योगासन के माध्यम से इम्युनिटी भी बढ़ाई जा सकती है। साथ ही पाचन तंत्र भी सही रहता है। इसी तरह नौकासन से भी रोगों से लड़ने की शक्ति मिलती है और फेकड़ा स्वस्थ रहता है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next