भारत एक ऐसा देश है जहां स्वास्थ्य से जुड़ी अपनी कुछ प्राचीन पद्धतियां रही हैं। जिसमें कि लाइफस्टाइल से लेकर डाइट तक के कुछ बदलाव शामिल रहे हैं। इन्हीं में से एक रहा है, सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना (Basi roti khane ke fayde)। जी हां, सुनने में भले ही आपको यह अनहेल्दी लग रहा हो लेकिन, सुबह खाली पेट बासी रोटी खाना आपके लिए एक औषधि का काम कर सकती है। पहले तो ये आपके मेटाबोलिज्म और शुगर लेवल को एक हेल्दी शुरुआत दे सकती है, दूसरा ये कई समस्याओं से बचा सकती है। कैसे, जानते हैं बासी रोटी खाने के फायदे।
डायबिटीज के मरीजों के लिए बासी रोटी सबसे हेल्दी नाश्ते में से एक हो सकती है। दरअसल, ये आपके शरीर में शुगर बैलेस करने और दिनभर होने वाली शुगर स्पाइक से बचाव में मददगार है। तो, अगर आपको डायबिटीज है तो ठंडा दूध लें और इसमें 1 बासी रोटी भिगोकर रख दें। 10 मिनट बाद इसका सेवन करें।
सुबह खाली पेट बासी रोटी का सेवन आपके बॉडी टेंपरेचर को बैलेंस रखने और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है। दरअसल, ये हाई बीपी हो या लो बीपी, हर प्रकार के लोगों के लिए फायदेमंद है। ये आपके ब्लड वेसेल्स को रिलेक्स करती है और बीपी कंट्रोल करने में मददगार है।
बासी रोटी, वेट लॉस में कई प्रकार से काम कर सकती है। दरअसल, ये प्रोटीन और फाइबर दोनों से भरपूर है और सुबह से ही आपके पेट का मेटाबोलिज्म बढ़ा देती है। साथ ही सुबह बासी रोटी खाने से आपको दिन भर क्रेविंग नहीं होगी जिससे आप बेकार के खाने से बचेंगे। इस तरह ये वजन घटाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद है।
ऐसे तो लोगों को लगता है कि बासी रोटी एसिडिटी का कारण बन सकती है। लेकिन, ऐसा नहीं है। अगर आप बस 1 बासी रोटी ठंडा दूध के साथ लेते हैं तो ये एसिडिटी और कब्ज की समस्या से बचाव में मदद कर सकती है। ये सीने में जलन, कब्ज और पित्त से जुड़ी समस्याओं को कम कर सकती है। तो, बासी रोटी खाएं, इन समस्याओं से बचे रहें।
(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)