एप डाउनलोड करें

कांग्रेस ने गुजरात में विधायक जिग्नेश मेवानी समेत 7 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Fri, 08 Jul 2022 02:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

गुजरात : कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले गुरुवार को विधायक जिग्नेश मेवानी समेत सात नेताओं को अपनी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। कांग्रेस ने जिग्नेश मेवानी समेत सात नेताओं को अपनी प्रदेश इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल के अनुसार, मेवानी के अलावा, विधायक ललित कागाथरा, विधायक रित्विक मकवाना, विधायक अंबरीश डेर और विधायक हिम्मत सिंह पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।

इनके अलावा कादिर पीरजादा और इंद्रविजय सिंह गोहिल को भी गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। जगदीश ठाकोर गुजरात प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बता दें कि राज्य में नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ तैयारी में जुटी हुई है।

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए भी कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी है और शशिकांत सेंथिल को वार-रूम का प्रमुख बनाया गया है। विधायक प्रियंक खड़गे को कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के संचार और सोशल मीडिया विभाग का प्रमुख बनाया गया है। कर्नाटक में अगले साल के मध्य में विधानसभा चुनाव होना है।

Congress President has approved the proposal of the appointment of Working Presidents of Gujarat Pradesh Congress Committee with immediate effect

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next