एप डाउनलोड करें

317 करोड़ के नकली नोट, 6 गिरफ्तार : रैकेट का खुलासा

गुजरात Published by: Paliwalwani Updated Thu, 06 Oct 2022 12:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सूरत : गुजरात (Gujarat) के सूरत में फेक करेंसी रन करने वाले एक रैकेट का खुलासा हुआ है. पुलिस (Police) ने 317 करोड़ रुपये की जाली नोटों के साथ 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. हैरान करने वाली बात यह है कि बरामद रकम में 67 करोड़ रुपये के पुराने नोट भी पकड़े गए हैं. आरोपियों के पास से 5,00 और 1,000 रुपये के  पुराने नोट भी बरामद हुए हैं.

आरोपी मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में कन्वर्ट करना चाहते थे. लाइव हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने एक ट्रस्ट बनाया था. आरोपियों ने लोगों से कंपनी और ट्रस्ट के नाम पर ठगी भी की थी.

एंबुलेंस से बरामद हुए थे 25 करोड़

सूरत में पुलिस ने एंबुलेंस से करीब 25 करोड़ रुपये के नकली नोट भी बरामद किए थे. इन नोटों पर रिवर्स बैंक ऑफ इंडिया लिखा था. पुलिस ने एंबुलेंस ड्राइवर को पकड़कर पूछताछ शुरू की थी. तब ड्राइवर ने कहा था कि इन नोटों का इस्तेमाल फिल्मों में किया जाएगा. 

प्रिंटर की तलाश में जुटी है पुलिस

जिस प्रिंटर से नोट छापे जा रहे थे, उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया है जो पूरे प्रकरण से जुड़े लोगों की तलाश कर रही हैं. 

कई रेड के बाद बरामद हुए नोट

पुलिस को 29 सितंबर 2022 को सूचना मिली थी कि नकली नोटों का कारोबार चल रहा है. पुलिस ने एक एंबुलेंस से 25 करोड़ 80 लाख रुपए के जाली नोट जब्त किए गए थे. इस सिलसिले में 3 लोगों की गिफ्तारी हुई थी. आरोपियों से पूछताछ के बाद 2 लोगों के घर रेड डाली गई, जिसके बाद 52 करोड़ रुपये और 12 करोड़ रुपये के जाली नोट बरामद किए गए. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next