नई दिल्ली :
26 जनवरी 2024 को कर्तव्य पथ नई दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के योग विशेषज्ञ श्री हिमांशु पालीवाल भाग लेंगे. श्री हिमांशु पालीवाल को उक्त समारोह में विशिष्ट अथिति के रूप में आमंत्रित किया गया हैं. उल्लेखनीय है कि हिमांशु पालीवाल लम्बे समय से योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
उसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की योग से जुड़ी अनेक योजनाओ को जमीनी स्तर पर उतारने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही हैं. श्री हिमांशु पालीवाल एक मिलनसार साथी है और पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री घनश्याम पालीवाल (मंडा) के सुपौत्र एवं श्री हरिशंकर जोशी दादू (इंदौर) के दोहित्र हैं. आपकी योग में उच्च शिक्षा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज हरिद्वार में संपन्न हुई हैं. योग विशेषज्ञ हिमांशु पालीवाल को पालीवाल वाणी समूह एवं पालीवाल गौरव की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं.