दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आ रही आई है. टीम भारतीय के दो खिलाडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जब वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के बाद से ही टीम इंडिया ब्रेक पर चल रही है. जो दो खिलाडी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से एक रिकवर भी हो गया है, जबकि दूसरे प्लेयर का जल्द ही टेस्ट होगा. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दोनों ही खिलाड़ियों को ठंड लगने, खांसी जैसे हल्के लक्षण हुए थे. लेकिन दोनों की ही हालत काबू में है. पॉजिटिव आने के बाद एक खिलाड़ी टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है, जबकि दूसरे खिलाडी का टेस्ट 18 जुलाई 2021 को किया जाएगा. 18 जुलाई को आइसोलेशन में प्लेयर का दसवां दिन होगा.