एप डाउनलोड करें

स्‍पाइसजेट के विमान को बम से उड़ाने की धमकी : IGI एयरपोर्ट पर हुई फुल इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Thu, 25 Jan 2024 12:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्‍ली :

दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में आए एक फोन कॉल ने हड़कंप मचा दिया. राजधानी दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGI Airport) पर एक विमान में बम होने की कॉल आई है.

कॉल करने वाले ने बताया कि दरभंगा से दिल्ली आने वाली स्पाइस जेट (Spice Jet) की फ्लाइट में है. पुलिस ने बताया कि इसकी जांच की गई तो ये कॉल हॉक्स (Hoax Call) निकली. हालांकि पुलिस कॉल करने वाले का पता लगा रही है. साथ ही सुरक्षा संबंधी सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है.

एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े वरिष्‍ठ अधिकारी के अनुसार, दरभंगा से उड़ान भरने वाली स्‍पाइस जेट की फ्लाइट एसजी-8496 आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंड होने के तैयार थी. इसी बीच, आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में किसी ने फोन कर धमकी दी कि इस फ्लाइट को बम से उड़ा दिया जाएगा. कॉल रिसीव करने वाले ऑपरेटर ने तत्‍काल इस बाबत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) और एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर (एओसीसी) को सूचना दी.

दिल्ली पुलिस की ओऱ से बताया गया है, ''आज, आईजीआई एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम को दरभंगा से दिल्ली आ रहे एक विमान में बम होने की धमकी वाला कॉल आया, यह विमान आईजीआई पर उतरने वाला था. जांच के दौरान कॉल बोगस निकला. हालांकि यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी प्रोटोकॉल का पान किया गया.

बता दें कि यह कॉल ऐसे वक्त में आई जब राजधानी दिल्ली गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर तैयारी कर रही है और सुरक्षा चाक-चौबंद किए गए हैं. गणतंत्र दिवस को देखते हुए सुबह के वक्त की उड़ानों में भी बदलाव किया गया है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next