एप डाउनलोड करें

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की योग्यता में हुआ बड़ा बदलाव, जानिए क्या अब आप पात्र है या नहीं?

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Sun, 21 Nov 2021 08:47 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार दिसंबर 2021 से फरवरी 2022 के बीच इस स्कीम के लाभार्थियों को 10वीं किस्त का भुगतान करेगी। इस बीच सरकार ने पीएम किसान योजना में बदलाव किए हैं। जिससे जानना कृषकों को बेहद जरूरी है। अगर आप भी पीएम किसान योजना के लाभार्थी है, तो नए बदलाव के बारे में जानने लें। पीएम किसान सम्मान निधि योजना में पहले जिन किसानों के पास कृषि योग्य खेती 2 या 5 एकड़ थी। वहीं स्कीम के पात्र था। अब सरकार ने यह बाध्यता खत्म कर दी है।

राशन कार्ड अनिवार्य

इस योजना के नए पंजीकरण के लिए राशन कार्ड अनिवार्य हो गया है। इसके अलावा दस्तावेज की सॉफ्ट कॉपी बनाकर पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। पति, पत्नी या परिवार के किसी एक सदस्य को पीएम किसान योजना का फायदा राशन कार्ड नंबर अपलोड होने के बाद ही मिलेगा।

पुराने लाभार्थियों को क्या करना है

पीएम किसान योजना के पुराने लाभार्थियों को भी अब राशन कार्ड नंबर अपलोड करना होगा। किसानों को राशन कार्ड की एक सॉफ्ट कॉपी अपलोड करनी होगी। किसी प्रकार की समस्या होने पर कृषि विभाग के कार्यालय में जाकर संपर्क कर सकते हैं।

कब मिलेगी योजना की 10वीं किस्त

केंद्र सरकार ने सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करने की तारीख का ऐलान कर दिया। ऐसे में इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको नए नियमों का पालन करते हुए जल्द से जल्द पंजीकरण कराना होगा। सरकार 15 दिसंबर 2021 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जारी करेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next