एप डाउनलोड करें

कसाब को फांसी दिलाने वाले उज्‍ज्‍वल निकम जाएंगे राज्यसभा, राष्ट्रपति ने किया मनोनीत

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Wed, 16 Jul 2025 02:33 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए चार लोगों को मनोनीत किया है. इन नामों में उज्ज्वल देवराव निकम का नाम भी शामिल है. उज्ज्वल निकम ने 26/11 मुंबई हमले जैसे कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में सरकारी वकील के रूप में भूमिका निभाई है.

देश में जाने माने सरकारी वकील उज्ज्वल देवराव निकम को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यसभा सांसद मनोनीत किया है. उज्ज्वल निकम कई हाई प्रोफाइल मर्डर और टेररिस्ट अटैक केस लड़ चुके हैं. हाई प्रोफाइल केसों का वकील होने के कारण साल 2009 से उन्हें Z प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है.

वहीं उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें साल 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री पुरस्कार देकर सम्मानित किया था. उज्ज्वल निकम साल 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नॉर्थ मुंबई से चुनावी रण में उतारा था, लेकिन कांग्रेस उम्मीदवार वर्षा गायकवाड़ ने उन्हें 16514 वोटों से हराया था. उज्ज्वल निकम को महाराष्ट्र सरकार ने विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए राज्यसभा के लिए चार प्रतिष्ठित व्यक्तियों को मनोनीत किया है. इन नामित सदस्यों में उज्ज्वल देवराव निकम शामिल हैं, जो एक प्रसिद्ध विशेष सरकारी वकील हैं और कई हाई-प्रोफाइल आपराधिक मामलों में अपनी भूमिका के लिए जाने जाते हैं.

गौरतलब है कि उज्ज्वल निकम ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान मुझसे कसाब मामले में विस्तार से चर्चा करते हुए बताया था कि किस तरह से कसाब को फांसी के फंदे तक पहुंचाया गया था. मेरी ओर से एवं पुलिसवाला पत्रिका एवं पालीवाल वाणी परिवार की ओर उज्जवल निकम के अति उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next