आज 9 जुलाई 2022 को रेलवे ने कुल 149 ट्रेनों को रद्द करने के फैसला किया है. इन ट्रेनों को रेलवे ने अलग-अलग कारणों से रद्द किया है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) हर दिन लाखों भारतवासियों को अपनी सेवाएं देता है और हर दिन सैकड़ों ट्रेनों का संचालन करता है.
ऐसे में यह आम लोगों की जीवन की लाइफलाइन माना जाता है. यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. रेलवे बड़ी संख्या में एक्सप्रेस (Express Train), मेल (Mail Train) और प्रीमियम तीनों तरह की ट्रेनों का संचालन करता है जिससे यात्रियों को ट्रेवल करने में सुविधा मिले, लेकिन जब यह ट्रेनें कैंसिल हो जाती है तो ऐसी स्थिति में लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है. आज भी रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. कई ट्रेनें को डायवर्ट भी किया गया है.
ट्रेनों को कैंसिल (Cancel Train List), डायवर्ट (Divert Train List) या रिशिड्यूल (Reschedule Train List) करने के पीछे कई अलग-अलग कारण हो सकते हैं.
आज के दिन यानी 9 जुलाई 2022 को कुल 149 ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द किया गया है. वहीं कुल 11 ट्रेनों को रिशिड्यूल और 23 ट्रेनों को डायवर्ट करने का फैसला किया गया है. रिशिड्यूल ट्रेनों में ट्रेन नंबर 01813, 04133, 06652, 11080, 12420, 12724, 14211, 18109, 18176, 22512 और 22646 है. इसके साथ हम आपको डायवर्ट और कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के तरीके के बारे में बता रहे हैं-