एप डाउनलोड करें

प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे

दिल्ली Published by: Sunil Paliwal-Anil Bagora Updated Sat, 09 Jan 2021 01:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली । भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 11 जनवरी 2021 सोमवार को शाम 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों के साथ बात करेंगे। देश के सभी 736 जिलों में आज ड्राई रन किया गया। कोरोना पर प्रहार के लिए मोदी सरकार टीकाकरण की तैयारियों में जुटी है। टीकाकरण अभियान शुरू होने से पहले ड्राई रन किया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की चूक ना हो. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन एक्टिव मोड में हैं. वो राज्य के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक कर चुके हैं, वहीं, अब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी एक्शन में आ गए हैं। पीएम 11 सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा सोमवार को शाम 4 : 00 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी। आज शुक्रवार को देश के सभी 736 जिलों में ड्राई रन किया गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पहले फ्रंट लाइन वर्कर को कोरोना टीका लगाना प्राथमिकता है। उसके बाद भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों को टीका लगेगा। इसके बाद 50 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगेगा। फिर 50 साल से नीचे लोगों को टीका लगेगा।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next