एप डाउनलोड करें

Poll of Polls : भाजपा रिकॉर्ड 7वीं बार सत्ता गुजरात में : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 05 Dec 2022 10:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली : Poll of Polls : गुजरात में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से सत्ता में आ सकती है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में मुकाबला कांटे का रहा है. कांग्रेस सत्तारुढ़ पार्टी को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आ रही है. सोमवार देर शाम जारी एक्जिट पोल से यही बात निकलकर सामने आती है.

हालांकि, वास्तविक नतीजे 8 दिसंबर 2022 को जारी किए जाएंगे. सोमवार को आए एग्जिट पोल में गुजरात में 27 साल से सत्ता पर काबिज भाजपा रिकॉर्ड 7वीं बार सरकार बनाती दिख रही है. वहीं हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबले का अनुमान है. आप दांवों के मुताबिक कमाल करती नहीं दिखी.

भाजपा को 117 से 148 सीटें मिलने का दावा किया जा रहा है. वहीं, 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो भाजपा को तब 99 सीटें मिली थीं. यानी भाजपा अपने पिछले प्रदर्शन से बेहतर करती नजर आ रही है.

इधर कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगने का अनुमान है. कांग्रेस को तीन सर्वे में 30 से 51 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे का मुकाबला है. पांच एजेंसी के सर्वे में भाजपा 32 से 40 के बीच यानी बहुमत के करीब दिख रही है, लेकिन कांग्रेस का भी आंकड़ा बहुमत को छूता नजर आ रहा है.

पांचों सर्वे में कांग्रेस को भी 27 से 40 के बीच सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next