एप डाउनलोड करें

नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में जगह? देखिए पूरी लिस्ट

दिल्ली Published by: paliwalwani Updated Sun, 09 Jun 2024 09:30 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री की शपथ ले ली है। जवाहर लाल नेहरू के बाद मोदी दूसरे ऐसे पीएम बन गए हैं, जो लगातार तीन बार देख का नेतृत्व कर चुके हैं। पीएम के अलावा उनकी कैबिनेट में छह ऐसे चेहरे सामने आए हैं, जो पहले सीएम रह चुके हैं। अभी कई मंत्री शपथ ले रहे हैं। देखते हैं मंत्रियों की पूरी लिस्ट…

मोदी ने 4 बार CM और 2 बार PM पद की शपथ ली

नरेंद्र मोदी पिछले 24 साल में 6 बार शपथ ले चुके हैं। इसमें उन्होंने 4 बार सीएम और 2 बार पीएम पद की शपथ ली. 2024 में मोदी 7वीं बार शपथ ली है। 7 अक्तूबर 2001 को मोदी ने पहली बार गुजरात सीएम के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद 22 दिसम्बर 2002 को फिर से गुजरात सीएम के रूप में शपथ ली। वहीं फिर 25 दिसंबर 2007 को तीसरी बार मोदी ने सीएम पद की शपथ ली और इसके बाद चौथी बार 26 दिसंबर 2012 को मोदी ने गुजरात सीएम पद की शपथ ली।

वहीं 2014 में मोदी ने राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री मारी और देश की सत्ता के लिए पीएम पद के उम्मीदवार बने। वहीं बीजेपी की भारी जीत होने के बाद मोदी ने 26 मई 2014 को देश के पीएम के रूप में पहली बार शपथ ली। इसके बाद 2019 में बीजेपी फिर जीती और दूसरी बार मोदी देश के पीएम बने। इसके बाद इस बार 2024 में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर पाई लेकिन एनडीए गठबंधन के सहयोग से नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में सफल रहे।

नंबर नाम पार्टी

1. राजनाथ सिंह बीजेपी

2.     अमित शाह बीजेपी

3.    नितिन गडकरी बीजेपी

4. जेपी नड्डा बीजेपी

5. शिवराज सिंह चौहान बीजेपी

6. निर्मला सीतारमण बीजेपी

7. एस जयशंकर बीजेपी

8. मनोहर लाल बीजेपी

9. एचडी कुमारस्वामी जेडीएस

10. पीयूष गोयल बीजेपी

11. धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी

12. जीतन राम मांझी हम

13. राजीव रंजन सिंह जेडीयू

14. सर्बानंद सोनोवाल बीजेपी

15. डॉ. वीरेंद्र खटीक बीजेपी

16. राम मोहन नायडू टीडीपी

17. प्रहलाद जोशी बीजेपी

18. जुएल ओराम बीजेपी

19. गिरिराज सिंह बीजेपी

20. ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी

21. भूपेंद्र यादव बीजेपी

22. गजेंद्र शेखावत बीजेपी

23. अन्नपूर्णा देवी बीजेपी

24. किरेन रिजिजू बीजेपी

25. हरदीप पुरी         बीजेपी

26. मनसुख मांडवीय बीजेपी

27. जी किशन रेड्डी बीजेपी

28. चिराग पासवान एलजेपी (रामविलास)

29. सीआर पाटिल बीजेपी

30. अश्विनी वैष्णव बीजेपी

राज्यमंत्री

राज्यमंत्री

1. अर्जुन राम मेघवाल बीजेपी

2. प्रताप राव जाधव शिवसेना (शिंदे)

3. जयंत चौधरी आरएलडी

4. रामनाथ ठाकुर जेडीयू

5. अनुप्रिया पटेल अपना दल

6. जीतेंद्र सिंह   बीजेपी

7. जितिन प्रसाद बीजेपी

8. राव इंद्रजीत बीजेपी

9. श्रीपद नाइक बीजेपी

10. पंकज चौधरी बीजेपी

11. कृष्णपाल गुर्जर बीजेपी

12. रामदास अठावले आरपीआई

13. नित्यानंद राय बीजेपी

14. वो सोमन्ना       बीजेपी

15. पी चंद्रेशखर बीजेपी

16. एसपी सिंह बघेल बीजेपी

17. शोभा करंदलाजे बीजेपी

18. कीर्तिवर्धन सिंह बीजेपी

19. बीेएल वर्मा         बीजेपी

20. शांतनु ठाकुर बीजेपी

21. सुरेश गोपी         बीजेपी

22. एल मुरुगम        बीजेपी

23. अजय टम्टा बीजेपी

24. बंडी संजय कुमार बीजेपी

25. कमलेश पासवान बीजेपी

26. भागीरथ चौधरी बीजेपी

27. सतीश दुबे           बीजेपी

28. संजय सेठ बीजेपी

29. रवनीत बिट्टू बीजेपी

30. दुर्गादास उइके बीजेपी

31. रक्षा खडसे बीजेपी

खबर अपडेट जारी है...!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next