एप डाउनलोड करें

पालीवाल गौरव : सुश्री भूमिका पालीवाल को मिली सीएस में सफलता

दिल्ली Published by: Pulkit Purohit-Ayush Paliwal Updated Mon, 01 Mar 2021 03:06 AM
विज्ञापन
पालीवाल गौरव : सुश्री भूमिका पालीवाल को मिली सीएस में सफलता
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली । ICSI CS Professional Executive Result 2021 संस्थान के अपडेट के मुताबिक आईसीएसआई द्वारा सीएस प्रोफेशनल रिजल्ट 2021 सुबह 11 बजे और सीएस एग्जीक्यूटिव रिजल्ट 2021 को दोपहर 2 बजे घोषित किया गया।, जिसमें सीएस प्रोफेशनल पालीवाल समाज की प्रतिभाशाली बिटिया सुश्री भूमिका पालीवाल पिता श्री संजीव संग सुनीता पालीवाल (पुर्व महामंत्री महिला प्रकोष्ठ अखिल भारतीय संघ) ने भारतीय कंपनी सचिव संस्थान द्वारा 2020 में ली गयी CS (कंपनी सेक्रेट्री) एक्जीक्यूटिव प्रोग्राम में कोरोना महामारी के बीच हुई परीक्षा में सफलता अर्जित की तथा ‘‘जर्मन लॉ फर्म रूडल एंड पार्टनर गुड़गांव’’ ने सीएस अप्वॉइंट भी कर दिया। धर्मरक्षा समिति जिलाध्यक्ष, मानव सुरक्षा संगठन जिलाध्यक्ष, राजस्थान ब्राह्मण महासभा, भाजपा महिला मोर्चा, समाजसेविका श्रीमती सरोज पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सीएस प्रोफेशनल भूमिका पालीवाल ने ज्यादातर पढ़ाई में निरंतरता, संस्थान के मॉड्यूल और खुद पर आत्मविश्वास रखने को अहम बताया है। रिवीजन को भी तवज्जो देने की बात कही है। लॉ में रुचि होने के चलते उन्होंने सीएस बनने की भी ठानी हैं, और आज चारों तरफ भूमिका पालीवाल को लेकर चर्चा हो रही हैं वही अनेक पालीवाल समाज के पदाधिकारीगण, विभिन्न संगठनों की ओर से बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी जा रही हैं।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next