एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान का भारत पर आरोप - भारत कर रहा पीएम इमरान खान का फ़ोन टैप!

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Tue, 20 Jul 2021 02:18 PM
विज्ञापन
पाकिस्तान का भारत पर आरोप - भारत कर रहा पीएम इमरान खान का फ़ोन टैप!
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

नई दिल्ली . पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कथित रूप से जासूसी होने के खुलासे से पाकिस्‍तान भड़क उठा है. पाकिस्‍तान ने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह इस मुद्दे को जरूरी मंचों पर उठाएगा. पाकिस्‍तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि उनका देश प्रधानमंत्री इमरान खान के फोन की भारत से हैकिंग के मुद्दे पर और ज्‍यादा डिटेल की प्रतीक्षा कर रहा है.

ट्वीट कर जताई थी चिंता

इससे पहले फवाद चौधरी ने ट्वीट कर इस मुद्दे पर चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था, ‘भारत सरकार द्वारा इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए पत्रकारों, विपक्षी नेताओं और राजनेताओं की जासूसी करने की खबरें चिंताजनक हैं.’ पाकिस्तानी मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार हैक किए गए फोन में इमरान खान का भी फोन है. पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक भारत के कम से कम एक हजार नंबर सर्विलांस लिस्ट में थे. इनमें कई सौ नंबर पाकिस्तान के हैं. इन्हीं में से एक नंबर इमरान खान का भी था.

चौधरी ने कहा कि जैसे ही इमरान खान के फोन की हैकिंग का पूरा डिटेल आने पर इसे उचित मंचों पर उठाया जाएगा. एक दावे के मुताबिक भारत समेत कई देशों की सरकारों ने 150 से ज्‍यादा पत्रकारों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और अन्‍य ऐक्टिविस्‍ट्स की जासूसी कराई है.

सर्विलांस की लिस्ट में शामिल

डॉन अखबार में द पोस्ट के हवाले से दावा किया गया है कि भारत के कम से कम एक हजार नंबर सर्विलांस लिस्ट में शामिल थे जबकि पाकिस्तान के कई सौ नंबर भी इसमें थे. इनमें से एक नंबर ऐसा था जिसका इस्तेमाल पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी करते थे. हालांकि, पोस्ट ने यह साफ नहीं किया है कि इमरान के नंबर को हैक करने की कोशिश सफल रही या नहीं

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next