नई दिल्ली. राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने पालीवाल वाणी को बताया कि राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने कोविड-19 करोना वैश्विक महामारी संकट को देखते हुए 25 मार्च 2021 से धरातल के सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था. लेकिन सरकार ने हमारी जायज मांगो के विषय में जरा सा भी ध्यान केंद्रित नहीं किया. इसलिए राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सभी कार्यक्रम धरातल पर आरंभ होगें.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि अब देश में वर्तमान में स्थिति ठीक होने और अर्थ व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होने की वजह से राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के सभी कार्यक्रम धरातल पर आरंभ करने के लिए सभी राज्यों के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा हो चुकी हैं. इसी क्रम में राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार अपने साथी कर्मचारियों से लगातार संपर्क बनाएं हुए हैं. उत्तर प्रदेश में श्री द्विवेदी के नेतृत्व में आंदोलन करने की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जा रहा हैं. बिहार के प्रदेश अध्यक्ष शोभनाथ यादव के नेतृत्व में छपरा जनपद में 19 सितंबर 2021 को प्रांतीय कार्यकारणी की मीटिंग होगी. छत्तीसगढ़ में संजय शर्मा एवं वीरेंद्र दुबे के नेतृत्व में 26 सितंबर 2021 को प्रदेश संयोजक मंडल की बड़ी बैठक होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ में बड़े आंदोलन की रूप रेखा तैयार की जाएगी. छत्तीसगढ़ राज्य के अलग-अलग विभागों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल होगे. इसी क्रम में गुजरात राज्य के प्रदेश प्रभारी राकेश कंधारिया एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पंकज प्रजापति के नेतृत्व में 2 अक्तूबर 2021 को गांधीनगर में प्रदेश कार्यकारणी के सभी सदस्यों के साथ आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. जम्मू कश्मीर में गुलजुबेर डेंग भूपेंद्र सिंह और मृग नयनी के नेतृत्व में बड़ा कार्यक्रम आगामी दिनों में होगा. जिसमे जम्मू और कश्मीर में अलग अलग दिनो में बड़े कार्यक्रम होगे. उत्तराखंड प्रदेश के प्रदेश महासचिव सीताराम पोखरियाल ने चर्चा करते हुए बताया है कि प्रदेश कार्यकारणी की लगातार उत्तराखंड सरकार के साथ वार्ता का दौर चल रहा है. इंतजार है अच्छे परिणाम आने वाले है, राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्य प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश यादव भी कर्मचारियों से सतत् संपर्क करते हुए बड़ा अंदोलन करने के लिए बैठक कर रहे हैं.
राष्ट्रीय अध्यक्ष बी पी सिंह रावत ने कहा है कि उत्तर प्रदेश, असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित अन्य सभी राज्यों में धरातल पर कार्यक्रमो को करने के लिए विचार किया जा रहा है. अब देश में लगातार बड़े आंदोलन सड़को पर होगे इसके लिए सभी एनपीएस कार्मिक साथियों को तैयार रहना होगा. पुरानी पेंशन बहाली मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों को गंभीरता पूर्वक विचार करना होगा. नहीं तो देश के 75 लाख एनपीएस कार्मिक सड़को पर आने के लिए मजबूर होगे. जिसका उत्तरदायित्व केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों का होगा.
नोट : बी पी सिंह रावत-राष्ट्रीय अध्यक्ष : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा, मोबाईल संवाद 9412232394 पर संपर्क कर सकते हैं.