एप डाउनलोड करें

24 घंटे में 40 हजार से ज्यादा कोरोना के मामले फिर बढ़े, 3998 संक्रमितों की मौत

दिल्ली Published by: paliwalwani.com Updated Wed, 21 Jul 2021 11:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

दिल्ली. देश में बीते दिन 125 दिनों बाद कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए थे. लेकिन बुधवार को एक बार फिर 40 हजार से ज्यादा नए केस दर्ज किए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 42,015 नए कोरोना केस आए और 3998 संक्रमितों की जान चली गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 36,977 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 1040 एक्टिव केस बढ़ गए.

कोरोना मामले में कुछ राज्यों की स्थिति : 

  • राजस्थान में संक्रमण के मंगलवार को 22 नए मामले सामने आए. नए मामलों में जयपुर में सात, उदयपुर में छह नये मामले शामिल हैं. वहीं इस घातक संक्रमण से राज्य में अब तक 8,951 लोगों की मौत हो चुकी है.
  • केरल में 16,848 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,87,716 हो गयी. प्रदेश में संक्रमण दर बढ़कर 12 फीसदी के आसपास हो गयी है.
  • मध्य प्रदेश में संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में अभी तक कुल 7,91,689 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 10,512 है.
  • जम्मू कश्मीर में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 3,20,112 हो गयी. 24 घंटों में छह लोगों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ कर 4,371 हो गयी है.
  • मुंबई में मंगलवार को 25 जनवरी के बाद एक दिन में कोरोना संक्रमण के सबसे कम 351 नए मामले सामने आए जबकि दस मरीजों की मौत हो गई. संक्रमितों की कुल संख्या अब 7,31,914 जबकि मृतकों की तादाद 15,726 हो गई है.

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next