नई दिल्ली । लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा एक पेशेवर रूप से संचालित शुद्ध शाकाहारी मद्यपान रहित क्लब है जो 26 वर्षों से अधिक समय से समाज की अपने विविध सेवा प्रकल्पों एवं रचनात्मक-सृजनात्मक गतिविधियों से सेवा कर रहा है। वर्तमान में कोरोनो वायरस (कोविड-19) की महामारी एवं इस संकट की घड़ी में लायंस क्लब नई दिल्ली अलकनंदा के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बंसल, क्लब के सचिव श्री अदीप जैन एवं उनकी टीम द्वारा सेवा एवं जनकल्याणकारी गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है। क्लब के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जुंग युलचोय के शब्दों में ‘‘आइए हम एक साथ खड़े हों और हमें याद रखें कि हम समुदाय, समाज और दुनिया के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं।’’ यह क्लब सेवा संगठन है, जो विविध सेवा प्रोजेक्ट के माध्यम से हर क्षण एक नया इतिहास रचने के लिए तत्पर हैं। इस संकट की घड़ी में क्लब ने अनेक सेवा प्रोजेक्ट के माध्यम से समाज को राहत देने का काम किया है। क्लब ने लगभग 300 से अधिक परियोजनाओं, सेवा प्रकल्पों एवं निर्धारित कार्यक्रमों जिनमें कोविड-19 परियोजनाओं शामिल हैं उसे भी प्रभावी ढंग से संचालित किया है।
● सेवा प्रकल्पों के माध्यम से दो लाख व्यक्ति लाभान्वित
सेवा प्रकल्प वर्ष के रूप में यह वर्ष ऐतिहासिक बना है। लगभग 27.50 लाख रुपये के सेवा प्रकल्पों के माध्यम से दो लाख व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। पिछले 11 महीनों के कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित हुए जिनका विवरण इस प्रकार है- दिल्ली के विभिन्न सरकारी स्कूलों में रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सुविधा के साथ वाटर कूलर प्रदान किये गये (जैसे, एसडीएमसी प्राथमिक मॉडल छात्र विद्यालय, एसडीएमसी प्रतिभा विद्यालय (कन्या) मालवीय नगर, एसडीएमसी स्कूल मीठापुर एक्सटेंशन, गुरु गोरख नाथ मंदिर वसंतकुंज और बच्चन प्रसाद सर्वोदय कन्या विद्यालय देवली, शिव भवानी अंध कल्याण केंद्र, सेवा भारती दक्षिणपुरी और सुभाष कैंप) आदि में छात्रों के स्वास्थ्य की दृष्टि को देखते हुए शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए लगभग 10 वाटरकूलर स्थापित किये गये हैं। यह प्रत्येक छात्र को स्वच्छ पानी अभियान के तहत लगभग 60,000 छात्रों को यह सुविधा प्रदत्त की गई है।
● कंप्यूटर सेंटर का संचालन और रखरखाव क्लब ने किया
प्रमुख स्कूल एसडीएमसी स्कूल मीठापुर की एक प्रमुख समस्या बैठने के लिए 50 डेस्क (स्टडी टेबल) प्रदान की गई। साथ ही 6000 छात्रों के लिए पाठ्य पुस्तकें एवं अन्य कॉपी आदि का वितरण शिक्षा केंद्र जिसका संचालन पुनर्जागरण समिति ने किया। गुरुकुल, गौतम नगर में कंप्यूटर सेंटर का संचालन और रखरखाव क्लब के द्वारा किया जा रहा है जिसमें दो कम्प्यूटर, बुक, स्कूल फीस आदि एक वर्ष के लिए प्रदत्त की गई। बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए दो स्कूलों में कंप्यूटर लैब बनाए गए। क्लब के अध्यक्ष श्री नरेश कुमार बंसल ने कहा कि गायों, बिल्लियों, बंदरों, आवारा कुत्तों और अन्य जानवरों को दूध, ब्रेड आदि के माध्यम से पशु कल्याण एवं जीवदया की योजना को संचालित किया जा रहा है जिसमें पक्षियों को दाना खिलाना भी शामिल है। पर्यावरण को बचाने के लिए फरीदाबाद में ईकम पार्क में वृक्षारोपण और प्रकृति संरक्षण के उपक्रम किए गए। साथ ही रक्तदान, स्वास्थ्य जांच शिविर एवं सामूहिक विवाह जैसे कार्यक्रम में क्लब की विशेष रूप से सक्रिय है। हमने समाज के सबसे सभी वर्ग को हर संभव सहायता पहुंचाने की कोशिश की है। हम भविष्य में भी जो संभव हो सकेगा करने की कोशिश करेंगे। क्लब के सचिव श्री अदीप जैन ने कहा कि इस कोरोना महासंकट के समय में जहां चिकित्साकर्मी और कर्मचारी, पुलिस अधिकारी बड़े पैमाने पर लोगों की सुरक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा रहे हैं, हमारे क्लब ने आवश्यक सुरक्षा किट उपलब्ध कराए हैं जिनमें फेस मास्क, फेस शील्ड, सैनिटाइजर आदि हैं। उक्त जानकारी श्री वरूण कुमार सिंह ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Sunil paliwal-Anil bagora...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406