भारत की पहली बुलेट ट्रेन के 2027 तक शुरू होने की संभावना है। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रसाद ने बताया है कि कंपनी अगस्त 2027 तक गुजरात में बुलेट ट्रेन चलाने की कोशिश करेगी। जबकि सूरत से बिलिमोरा के बीच जून 2026 तक ट्रायल रन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य चालू है और अब तक 220 किलोमीटर पाइलिंग का काम पूरा हो चुका है।
एनएचएसआरसीएल के एमडी ने कहा, "ऐसे स्वदेशी पुर्जे हैं जिनका रेल परियोजना के निर्माण में उपयोग किया जा रहा है और यह देश के लिए गर्व का क्षण है। 220 किलोमीटर की पाइलिंग का काम पूरा हो गया है। हम 24 घंटे काम कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि जून 2026 तक सूरत से बिलिमोरा के बीच ट्रायल रन किया जाएगा। हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन को महाराष्ट्र सरकार से बहुत समर्थन मिला है, जिसके चलते 98भूमि का अधिग्रहण पूरा हो गया है।"
परियोजना में भारत-जापान सहयोग पर प्रसाद ने कहा कि जापान शिंकानसेन ट्रेन में जीरो मृत्यु दर है और इसकी सुरक्षा का ट्रैक रिकॉर्ड है। जापान की गुणवत्ता दुनिया को पता है। हमारे इंजीनियर भी जापान में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। देश की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना भारत के आर्थिक केंद्र मुंबई को अहमदाबाद शहर से जोड़ेगी। बता दें, काम 14 सितंबर 2017 को शुरू हुआ था।
भारत और जापान के बीच सहयोग समझौते के अनुसार, जापान सरकार इस परियोजना में खर्च होने वाले लगभग रुपये का सॉफ्ट लोन प्रदान करेगी। देश में इस क्रांतिकारी रेल परियोजना के लिए 0.1की मामूली ब्याज दर पर 88,000 करोड़ रुपये जापान से लेने की योजना है, जिसे चुकाने के लिए 50 साल का समय है।