राजधानी के वसंत कुंज इलाके में एक शख्स ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. बीती रात हुई वारदात का खुलासा होने के बाद अब आस-पड़ोस के लोग हैरान हैं. आरोपी ने अपनी पत्नी के सिर पर भारी चीज से वार किया था. आपको बता दें कि ये परिवार उड़ीसा का रहने वाला है.
इस मामले में पत्नी की हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली. इसके बाद उनके 16 साल के बेटे ने पहले पड़ोसी को घर में सामने आए घटनाक्रम के बारे में बताया फिर पुलिस को जानकारी दी गई. दरअसल दोनों के बीच काफी दिनों से मनमुटाव चल रहा था. इस मामले में मृतक पत्नी का नाम नाजनीन (53), पति का नाम जाहिद अली (61) है.
डीसीपी साउथ-वेस्ट इंजीत प्रताप सिंह ने कहा, ‘हमें गुरुवार शाम सात बजकर पचास मिनट पर पीसीआर कॉल मिली थी. दंपति का 16 वर्षीय बेटा घर के दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था. अभी तक झगड़े की वजह साफ नहीं हो सकी है.’ पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच कर रही है.