एप डाउनलोड करें

Gold Price Update : उम्मीद से ज्यादा सस्ता हो गया सोना

दिल्ली Published by: Paliwalwani Updated Mon, 03 Jul 2023 01:49 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

  • देश में पिछले कई महीनों से सोने और चांदी के दाम में लगातार हलचल देखी जा रही है। हालांकि बीच-बीच में सोने और चांदी के दाम थोड़े कम जरूर हो जाते हैं। लेकिन यह क्षणिक होता है। इसी कड़ी में इस कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी के दाम में बड़ी गिरावट दर्ज।

इस हफ्ते में सोना 340 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से सस्ता हुआ तो चांदी 125 रुपये प्रति किलो की दर से उछली। इसके बाद सोना एकबार फिर 58000 प्रति 10 ग्राम के करीब तो चांदी  69000 रुपये प्रति किलो के नीचे बिक रही है।

अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

गौरतलब है कि इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं। यानी अब सोने-चांदी का नया रेट सोमवार को जारी होगा।

शुक्रवार को ये था रेट

इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें दिन शुक्रवार को सोना (Gold Price Update) सोना 96 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58055 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ। जबकि उससे पहले पिछले कारोबारी दिन बुधवार को सोना (Gold Price) 291 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 58151  रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

शुक्रवार को सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को चांदी 543 रुपये स्सता होकर 68429 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई। इससे पहले बुधवार को चांदी 551 रुपये सस्ता होकर 68972 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

14 से 24 कैरेट सोना का ताजा भाव

इसके बाद शुक्रवार को 24 कैरेट वाला सोना सस्ता होकर 58055 रुपये, 23 कैरेट 57823 रुपये, 22 कैरेट वाला 53178 रुपये, 18 कैरेट वाला 43541 रुपये और 14 कैरेट वाला 33962 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next