नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की चौथी सूची जारी कर दी गई है. इसमें 46 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह राजगढ़ लोकसभा सीट, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय वाराणसी से, इमरान मसूद सहारनपुर से, वीरेंद्र रावत हरिद्वार से और दानिश अली अमरोहा से चुनाव लड़ेंगे.
सूची में मध्य प्रदेश की 12, उत्तर प्रदेश की 9, तलिमनाडु की 8, महाराष्ट्र की 4, राजस्थान की 3, मणिपुर, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड की 2-2 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल, असम, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार और मिजोरम की 1-1 लोकसभा सीट के लिए भी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी गई है.
इससे पहले 21 मार्च 2024 को कांग्रेस ने 57 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की थी. कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में राजस्थान की छह लोकसभा सीटों का जिक्र था. चौथी में तीन सीट का जिक्र है. इससे पहले कांग्रेस ने अपनी पहली लिस्ट में प्रदेश की 10 सीटों से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. ऐसे में 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान की 19 सीटों से अपने पत्ते खोल दिए हैं.
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के सफल उद्धमी, युवा नेता तथा कांग्रेस पार्टी के इंदौर लोकसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याक्षी 45 वर्षीय डॉ. अक्षय कांति बम का जन्म, इंदौर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी बम परिवार के श्री कांतिलाल जी बम के यहां हुआ.
डॉ. अक्षय कांति बम जी की प्रारंभिक शिक्षा इंदौर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान Daly College Indore में हुई. उसके बाद आपने मुंबई के प्रसिद्ध sydenham कॉलेज से bcom (hons)तथा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से LL.B (Hons) एवं MBA (Public Administration) में स्नातकोत्तर उपाधि प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया. उच्च शिक्षा के इसी क्रम में श्रीधर यूनिवर्सिटी पिलानी राजस्थान से Management में Ph.D. की उपाधि प्राप्त की.
समाजसेवी परिवार में जन्म होने के कारण डॉ. अक्षय कांति बम पर बचपन से पारिवारिक पृष्ठभूमि का प्रभाव रहा तथा बचपन से ही राजनैतिक एवं सामाजिक कार्यों में बड़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहें है. डॉ. अक्षय कांति बम ने 23 वर्ष की अल्प आयु में कानूनी शिक्षा की गुणवत्ता और उसे रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से वर्ष 2003 में "इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ" की स्थापना की तथा वर्ष 2006 में इंदौर नर्सिंग कॉलेज एवं 2010 में आइडिलिक इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की स्थापना की.
21 वर्षो के कठिन परिश्रम से इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ़ लॉ को सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचाया इंटीट्यूट से निकले हजारों अधिवक्ता और सैकड़ों न्यायाधीश देश को अपनी सेवाएं दे रहे है. डॉ. अक्षय कांति बम इंदौर शहर की बुलंद आवाज है. समय समय पर जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाते है और सरकार को आईना दिखाते आए हैं.
डॉ. अक्षय कांति बम इंदौर शहर की सुप्रसिद्ध समाजसेवी संस्था "संस्था केशरिया" के संरक्षक है. संस्था केशरिया के माध्यम से श्री अक्षय बम निराश्रित एवं निर्धन विद्यार्थियो को छात्रवृत्ति, पठन पाठन सामग्री तथा उनके कैरियर मार्गदर्शन के लिए कैरियर काउंसलिंग की निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाते है.
संस्था के माध्यम से शहर के चिन्हित जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन वितरित किया जाता है. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से संस्था द्वारा महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण दिया जाता है तथा निशुल्क सिलाई मशीन का वितरण किया जाता है. गरीब छात्रों को निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, पानी के टैंकर के माध्यम से निशुल्क पेय जल वितरण, स्वास्थ शिविर के माध्यम से गरीब और बेसहारा लोगों के निशुल्क आंख के ऑपरेशन, धार्मिक श्रद्धालुओं को निशुल्क तीर्थ स्थल की यात्रा करवाई जाती है.
डॉ. अक्षय कांति बम को सन् 2017 में Entrepreneur of the year Award से भी नवाजा जा चुका है. 2019 में ICON of MP के अवॉर्ड से नवाजा गया. सभी कॉलेज से लगभग 15000 छात्रों के परिवार से आप पगतर संपर्क बनाए हुए है.